Ankita Lokhande Valentine’s Date: इस वैलेंटाइन डेट पर एक्ट्रेस Ankita अपने पति के साथ नहीं बल्कि वह अपनी फैमिली के साथ गयीं। आपको दिखाते हैं।
Ankita Lokhande Valentine’s Date: BB17 कंटेस्टेंट Ankita Lokahnde अक्सर अपने पति Vicky Jain के साथ नजर आती रहती हैं। बीते दिन वैलेंटाइन डे था, जिस मौके पर हर कोई कपल डेट पर जाते हैं। Ankita और Vicky को भी डेट पर जाते देखने की आस फैंस को थी। इस बार की वैलेंटाइन डेट पर एक्ट्रेस अपने पति के साथ नहीं गयी।
(Courtesy-Instagram)
Ankita Lokhande Valentine’s Date
कल यानी 14 फरवरी को प्यार का दिन ‘वैलेंटाइन डे’ था। सभी कपल्स इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि वे डेट पर इस डे का सेलिब्रेशन करेंगे। इस मौके पर Pavitra Rishta फेम Ankita Lokhande ने वैलेंटाइन डेट अपनी फैमिली की औरतों के साथ सेलिब्रेट किया है।
(Courtesy-Instagram)
वैलेंटाइन डे के दिन एक्ट्रेस Ankita अपनी नानी, मम्मी और मौसी के साथ दिखाई दीं। अभिनेत्री को अपने इन परिवार वालों के साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। एक्ट्रेस ने पिंक कलर की डेनिम ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं।
(Courtesy-Instagram)
क्या Mannara Chopra की होगी Khatron Ke Khiladi 14 में एंट्री? एक्ट्रेस ने खुद दिया जवाब
इस दौरान पैपराजी ने एक्ट्रेस से वैलेंटाइन डेट के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि “मेरी वैलेंटाइन मेरी नानी हैं।” Ankita की नानी के अलावा उनके साथ उनकी मम्मी और मौसी भी डेट पर आई थीं। Ankita ने कहा कि “इस बार का वैलेंटाइन वह अपनी मम्मी की फैमिली के साथ मना रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही थीं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
आपको बता दें कि Ankita ने कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था, “पिछले साल मुझे Vicky शिमला लेकर गए थे। इस बार का वैलेंटाइन डे मैं अपने परिवार के साथ मनाने वाली हूं क्योंकि मैं काफी समय से Bigg Boss में थी।
(Courtesy-Instagram)
Vicky के साथ डेट पर न जाने का कारण
आपको बता दें एक्ट्रेस का अपने पति Vicky Jain के साथ वैलेंटाइन डेट पर न जाने का कारण यह है कि Vicky किसी काम के सिलसिले में बिलासपुर गए हैं। इसलिए Ankita ने इस बार का वैलेंटाइन डे अपने परिवार वालों के साथ मनाया है।
(Courtesy-Instagram)
आपको Ankita Lokhande का नानी के के साथ वैलेंटाइन डेट पर जाना कैसा लगा? कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी ही अन्य खबरों के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।