Jaanam Song: Triptii Dimri और Vicky Kaushal की फिल्म ‘Bad Newz’ का नया गाना ‘Jaanam’ आउट हो गया। इसमें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आई।
Jaanam Song: Triptii Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की नई फिल्म ‘Bad Newz’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में Triptii और Vicky की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। ये फ्रेश जोड़ी लोगों की खूब अटेंशन ले रही है। इसी बज के बीच फिल्म का नया गाना ‘Jaanam’ आउट हुआ है। इसे लेकर फैंस का क्या रिएक्शन है ये हम आपको बताते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Bad Newz
हाल ही में Bad Newz से Jaanam Song रिलीज किया गया है, जिसमें Triptii और Vicky की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आ रही है। ये गाना काफी जबरदस्त है और रोमांटिक है। गाने में दोनों ने जमकर रोमांस किया है।
(Courtesy-Instagram)
ब्लू कलर की बिकिनी में Triptii काफी हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं। वहीं, Vicky शर्टलेस नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री वाकई काफी शानदार लग रही है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने रचा इतिहास बने पहले इंडियन सेलेब्रिटी, जिन्हें इंस्टाग्राम ने खुद करने लगा फॉलो)
Jaanam Song
यहां देखें ये पूरा गाना-
(Courtesy-YouTube)
क्या है कहानी?
Anand Tiwari के डायरेक्शन में बनी फिल्म की बात करें तो ये एक कॉमेडी फिल्म है, जो प्रेग्नेंसी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि एक महिला के बच्चे के दो बाप हैं। कहानी भी इसी के आस-पास घूमेगी।
(Courtesy-Instagram)
किस दिन होगी रिलीज?
ये फिल्म 19 जुलाई 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का गाना Tauba-Tauba रिलीज हुआ था, जो सुपरहिट साबित हुआ।
(Courtesy-YouTube)
Bad Newz फिल्म का गाना Jaanam Song आपको कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं। फिल्म से जुड़ी हर अपड़ेट के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ साथ।