Elvish Yadav Police Custody: Elvish Yadav को लेकर खबर है कि उनके पास से गांजा मिल चुका है और नारोकिट ड्रग का भी इस्तेमाल किया गया है।
Elvish Yadav Police Custody: फेमस यूट्यूबर और Bigg Boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav इन दिनों मुश्किल में हैं। यूं तो वह हमेशा विवादों में रहते हैं लेकिन अब वह जेल की हवा खा रहे हैं। उनपर आरोप है कि वह रेव पार्टी में सापों के जहर की सप्लाई करते थे। इसी मामले में उन्हें नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।
(Courtesy-Instagram)
Elvish Yadav Police Custody
इस केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। सांप और सापों के जहर की सप्लाई केस में उनपर NDPS एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। उन पर आरोप है कि वह ड्रग की खरीदा-फरोख्त में फाइनेंस का काम भी करते थे।
(Courtesy-Twitter)
यूट्यूबर पर लगी धाराएं
उन पर NDPS का सेक्शन 8/20 लगा है, जिसका मतलब है कि किसी शख्स के पास गांजा या गांजा जैसा ड्रग मिले।
उन पर NDPS का सेक्शन 27 भी लगा है, जिसका मतलब है कि किसी शख्स ने नारकोटिक ड्रग का इस्तेमाल किया हो।
उन पर NDPS का सेक्शन 27A भी लगा है, जिसका मतलब है कि किसी शख्स द्वारा नारकोटिक ड्रग्स खरीदा या बेचने में मदद करना शामिल होगा।
उन पर NDPS का सेक्शन 30 भी लगा है, जिसका मतलब है कि ड्रग के फाइनेंस या कंजम्पशन के लिए प्लान बनाना।
Elvish Yadav Admits To Arranging Snake Venom At Rave Parties, He is in 14-day Judicial Custody In Snake Venom Case#ElvishYadav #ElvishYadavArrest #ElvishYadavARRESTED #elvishyadavsnakevenomcase #BTVNEWZ @btvnewz @ElvishYadav pic.twitter.com/96MRND7fAo
— BTVNEWZ (@btvnewz) March 19, 2024
(Courtesy-Instagram)
मुश्किलों में घिरे Elvish Yadav, रेव पार्टी के सैम्पल में मिला इस सांप का जहर
NDPS एक्ट क्या होता है?
NDPS एक्ट का मतलब है कि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट। जो व्यक्ति नशीले पदार्थ का सेवन, खरीद, बक्री, कब्जा, उत्पादन या खेती करता हो, उस पर ये एक्ट लगाया जाता है। ये एक्ट भारतीय संसद का एक अधिनियम है।
जेल में मिला हलवा पूड़ी!
Elvish ने जेल में दो रातें काट ली हैं। उनको लेकर खबर आई है कि बीती रात उन्होंने डिनर में हलवा पूड़ी खाया था, जिसे सुन सब हैरान हैं। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि उन्हें जेल में नींद नहीं आ रही है।
(Courtesy-Instagram)
ये भी बताया जा रहा है कि उन्हें अभी क्वारंटाइन बैरक में रखा गया है और जल्दी ही उनको जनरल बैरक में भेजा जाएगा।
Elvish का बड़ा कबूलनामा
पुलिस संग पूछताछ में यूट्यूबर ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि वह सांपों के जहर के सप्लाई करते हैं। साथ ही वह सप्लाई मामले पकड़े गए आरोपियों के भी कॉन्टेक्ट में थे और उनके मुलाकात भी कर चुके हैं।
Elvish Yadav Venom Case
आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि वह दोस्तों संग रेव पार्टी करते थे, जहां वह अपने दोस्तों के साथ सांपों को गले में डालकर डांस करते भी देखे गए। इस मामले में नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर 2023 को बड़ा एक्शन लिया था। नोएडा सेक्टर 51 के सेवरोन बैंक्वेट हॉल से पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने 9 सांप बरामद किए थे, जिनमें 5 कोबरा, 1 अजगर, 2 मुंह वाले सांप और एक रेड स्नैक बरामद हुआ था।
(Courtesy-Twitter)
आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि रेव पार्टी में सापों के जहर का इस्तेमाल किया गया था। FIR में Elvish Yadav का नाम आया और बड़ा आरोपी बनाया गया था। पार्टी में मौजूद लोगों संग यूट्यूबर के संपर्क थे, जिसे वह खुद कबूल कर चुके हैं।
कोबरा कांड में Elvish Yadav Police Custody पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।