Ramlalla Idol Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठित किये गए थे। प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार के अनुसार रामलला बदल गए हैं।
Ramlalla Idol Ayodhya: 500 सालों बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में लौट चुके हैं। 22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति में प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है। इस भव्य प्रतिमा को बनाने वाले मूर्तिकार Arun Yogiraj ने हाल ही में एक दिए गए इंटरव्यू में रामजी की मूर्ति में आए बदलाव को लेकर बहुत ही ज्यादा चौंकाने वाली बात कही है।
(Courtesy-Twitter)
श्री राम की इस मूर्ति को बनने में 6 महीने से ज्यादा समय लगा। Arun खुद को लकी मानते हैं कि उन्हें इस प्रतिमा को बनाने का मौका मिला। अब हाल ही में उन्होंने मूर्ति को गर्भगृह में ले जाने के बाद उसमें आये बदलाव को लेकर आश्चयर्य भरी बात कह डाली है। आइए पूरी बात जानते हैं-
(Courtesy-Twitter)
एक दिए गए इंटरव्यू में रामलला की मूर्ति के मूर्तिकार Arun Yogiarj ने कहा कि “गर्भगृह में श्रीराम की मूर्ति को ले जाने पर उनके हाव-भाव बदल गए हैं। जब मैं प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद मूर्ति के सामने बैठा, तो मैंने अपने पास वाले व्यक्ति से कहा कि यह मेरा काम नहीं है।”
(Courtesy-Twitter)
इंटरव्यूअर ने उनसे कहा कि “आप अपने लाल को नहीं पहचान पा रहे हैं? इस पर Arun का जवाब आता है,”वो बदल गया है, अंदर जाते ही भगवान बहुत चेंज हो गया है। पता नहीं यह मेरा काम है या नहीं। ये तो बहुत अलग दिखते हैं।”
अंदर जाते ही भगवान बहुत change हो गया : @yogiraj_arun 🙏 pic.twitter.com/K2vHOplsGs
— Rambhakt Sardar Lucky Singh🇮🇳 (@luckyschawla) January 25, 2024
(Courtesy-Twitter)
Ramlalla Idol Ayodhya
बता दें मूर्तिकार का कहना है कि अलंकरण और प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भगवान पूरी तरह से बदल चुके हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिमा बनाने का यह काम उनके लिए काफी चुनौतियों से भरा रहा। Arun ने यह विचार किया कि मूर्ति को कैसे बनाया जाए। बातचीत में आगे Arun Yogiraj कहते हैं “मुझे यह फिक्स करना था कि रामलला पांच साल के लगें, जिसमें बच्चे की मासूमियत आ सके।”
Neeta Ambani ने राम मंदिर को दिए करोड़ों रुपए दान, जानकर हो जायेंगे हैरान
बता दें इस इंटरव्यू के बाद लोग इस क्लिप को जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर कह रहे हैं कि यह चमत्कार है। साथ ही कोई कमेंट का कहता है कि “मुझे तो पहले से लगा था कि रामलला थोड़ा बदल गये हैं।” इसी तरह की अलग-अलग प्रतिक्रिया हजारों लोग कर रहे हैं।
(Courtesy-Twitter)
आपको Ram Idol Ayodhya की पहली और बाद की तस्वीरों को देखकर रामलला में कुछ बदलाव दिखा या नहीं? कमेंट में जरूर बताएं और अयोध्या राम मंदिर से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प जानकारी के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।