Btech Pani Puri Wali Thar: एंटरप्रेन्योर Tapsi Upadhyay का थार से ठेला खींचते हुए एक वीडियो देश के मशहूर बिजनेसमैन Anand Mahindra ने शेयर किया है।
Btech Pani Puri Wali Thar: सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की वीडियो वायरल होती रहती हैं। कोई वीडियो लोगों को एंटरटेन करती है, तो कोई क्लिप बहुत कुछ सिखा देती है। हाल ही में ‘बीटेक पानी पुरी वाली’ के नाम से फेमस लड़की Tapsi Upadhyay का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देश के दिग्गज उद्योगपति Anand Mahindra ने शेयर किया है।
(Courtesy-Twitter)
आपको बता दें 22 साल की Tapsi Upadhyay जो कि ‘बीटेक पानी पुरी वाली’ के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर हैं। इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते-करते खुद का पानी पुरी का एक स्टॉल चालू किया था। इस ठेले पर वह ऑर्गनिक पानी पुरी बनाकर लोगों को खिलाती हैं।
(Courtesy-Twitter)
Tapsi पहले अपने ठेले को स्कूटी से खींचकर बाजार में लाया करती थीं। उस समय भी उनकी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी। उसके बाद उन्होंने बाइक खरीदी। फिर पिछले साल यानी 2023 नवंबर में Tapsi Upadhyay ने थार खरीदी थी।
(Courtesy-Instagram)
कौन हैं ट्रैवल इन्फ्लुएंसर Misab Mm? 27 साल पुराने ‘चेतक स्कूटर’ से करते हैं देशभर में ट्रैवल
लोगों ने किया ट्रोल
जब Tapsi ने थार से ठेले को खींचकर लाना शुरू किया, तब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। उनको लोगों की ओर से बहुत ज्यादा गलत बातों का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते वह निराश भी हो गयी थीं।
(Courtesy-Instagram)
Btech Pani Puri Wali Thar
हाल ही में ‘बीटेक पानी पुरी वाली’ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही हैं, “मैंने थार को EMI पर खरीदा था, जिसका उपयोग में स्टॉल को खींचने के लिए करती थी। उस समय मुझे लोगों ने जमकर ट्रोल किया था। मुझे नहीं लगता कि लोगों को इसमें परेशानी होनी चाहिए। मैंने पैसे बचाए और EMI पर थार खरीदी थी।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
इसके बाद Tapsi ने उनकी कहानी को सामने लाने और उनके काम को सपोर्ट करने के लिए, इंडिया के मशहूर बिजनेसमैन Anand Mahindra को धन्यवाद देते हुए कहा कि “मुझे खुशी हुई की इतनी बड़ी पर्सनैलिटी होकर भी हमारे काम को सराहा है। साथ ही कई बड़ी न्यूज वेबसाइट ने भी मुझे सपोर्ट किया, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”
(Courtesy-Instagram)
दिग्गज उद्योगपति Anand Mahindra ने किया सपोर्ट
बता दें Anand Mahindra ने कुछ दिन पहले ही इस वीडियो को ट्विट करते हुए कैप्शन दिया है- “ऑफ रोड व्हीकल क्या करने के लिए बने हैं? लोगों को उन जगहों पर जाने में हेल्प करें जहां वह पहले नहीं जा पा रहे थे। लोगों को इम्पॉसिबल को एक्स्प्लोर करने में मदद करें। स्पेशली हम चाहते हैं कि हमारी कारें लोगों को ऊपर उठने और उनके सपनों को जीने में मदद करें। अब आप जानते हैं, मुझे यह वीडियो पसंद क्यों आया।”
(Courtesy-Twitter)
बिजनेसमैन द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। अब जाकर लोग कह रहे हैं कि लगातार कोशिश और मेहनत से कुछ भी अचीव किया जा सकता है।
आपको Btech Pani Puri Wali Thar की यह वीडियो देखकर कैसा लगा? कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी ही दिलचस्प जानकारी के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।