Realme 12 Pro 5G: इंडिया में रियलमी जल्द ही ’12 प्रो सीरीज’ को लॉन्च करने जा रहा है। उससे पहले मोबाइल कैमरे के स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं।
Realme 12 Pro 5G: भारत में कुछ समय बाद रियलमी के ’12 प्रो सीरीज’ के मोबाइल लॉन्च होने वाले हैं। बीते दिन एक मीडिया प्रीव्यू हेल्ड किया गया था। अब इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन आउट कर दिए हैं।
इस अपकमिंग सीरीज में दो मोबाइल लॉन्च होंगे, जिनमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ शामिल होंगे। कंपनी ने ऑफिशियली दोनों के स्पेसिफिकेशन आउट कर दिए हैं। दोनों मोबाइल में टेली फोटो लेंस होगा और ये दोनों Realme 11 के सक्सेसर होंगे।
(Courtesy-Twitter)
माना जा रहा है कि इस महीने के लास्ट तक भारत में मोबाइल लॉन्च हो सकते हैं। रियलमी ने पोस्टर शेयर किया था, जिसमें Olivier Saveau घड़ी के साथ ब्लू कलर के मोबाइल का फोटो शेयर किया गया था।
Realmen 12 Pro+ 5G Series Camera
रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 64 MP का कैमरा होगा, जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम और 6X लॉसलेस जूम का फीचर मिलेगा। साथ ही 120X का अल्ट्रा-टेलीफोटो जूम भी देखने को मिलेगा।
The moment is here! 🤯
Revealing the master lens to revolutionize your visualization experience with the periscope camera. #PeriscopeOver200MPGuess the launch date and stand a chance to win #realme12ProSeries5G!🤩
Know more: https://t.co/jH9H8nqk55 pic.twitter.com/zkRYMLmMnF
— realme (@realmeIndia) January 10, 2024
(Courtesy-Twitter)
कैमरे की बात करें तो मोबाइल में Sony IMX890 OIS का कैमरा लगा हुआ है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
In our pursuit of mastering the design with number series, the realme design studio is again prepping to redefine luxury with a master collaboration. #realme12ProSeries5G
☑️Turn on notifications, & stay tuned for the reveal! #LuxuryWatchDesign
Know more: https://t.co/jH9H8nqk55 pic.twitter.com/ErhblsIVDD
— realme (@realmeIndia) January 10, 2024
(Courtesy-Twitter)
Realme 12 Pro 5G
दूसरे देशों में रियलमी ने पुष्टि कि है कि Realme Pro सीरीज में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50 MP Sony IMX890 कैमरा होगा। साथ ही ये भी कहा गया है कि स्मार्टफोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड शॉट्स मिलेगा।
(Courtesy-Twitter)
बाकि हम इंतजार कर रहे हैं, मोबाइल के लॉन्च होने के दिन का। पोस्टर में Realme ने बताया है कि जनवरी में Realme 12Pro सीरीज के मोबाइल रिलीज होंगे।
आप Realme 12 Pro 5g स्मार्टफोन के लिए कितना एक्साटेड हैं? कमेंट में जरूर बताएं और मोबाइल वर्ल्ड से जुड़ी अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।