Shalin Bhanot: Bigg Boss 18 फेम Eisha Singh को लेकर खबर है कि वह Shalin Bhanot को डेट कर रही हैं। चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं।
Shalin Bhanot: Bigg Boss 18 अपने एंड पर पहुंच गया है। दो हफ्ते बाद शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि इस वीकेंड शो में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में एक प्रोमो आउट हुआ है, जिसमें Salman Khan कंटेस्टेंट Eisha Singh को छेड़ते हुए नजर आए।
(Courtesy-Instagram)
Shalin Bhanot-Eisha Singh
प्रोमो में Salman Khan कहते हैं, ”Eisha आपने Shilpa से कहा था कि बाहर आपका एक बॉयफ्रेंड है।” इस पर एक्ट्रेस कहती हैं ”नहीं” सर। इसके बाद होस्ट कहते हैं, ”बॉयफ्रेंड नहीं होगा तो क्लोज फ्रेंड होगा। शायद मैं उनको जानता होउंगा। आगे चलकर वह बहुत काल्म होंगे, बहुत शालीन होंगे। जब आप इस घर में आई थीं तो लास्ट फोन कॉल आपने किसको किया था।”
(Courtesy-Instagram)
ये सब सुनकर एक्ट्रेस बल्श करने लग जाती हैं। वहीं Avinash Mishra हैरान दिखते हैं।
(Courtesy-Instagram)
बता दें कि इन दिनों Avinash Mishra और Eisha Singh काफी क्लोज आ गए हैं। इस पर भी Salman Khan सवाल उठाते नजर आएंगे।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Kashish पर भड़के Salman Khan
इसी प्रोमो में देखने को मिलता है कि शो के होस्ट Kashish को डांट रहे हैं। उन्होंने Kashish से कहा, ”अगर आप किसी से फ्लर्ट करें तो वो ठीक लेकिन कोई और करें तो वो एंगल।”
इस पर एक्ट्रेस अपनी सफाई देती हैं, जिसे Salman सुनने से इंकार कर देते हैं। इसके बाद वह होस्ट से अपनी बात रखने के लिए एक सेकेंड मांगती है। लेकिन सल्लु भाई मना कर देते हैं। इस पर एक्ट्रेस ”फाइन” कह देती हैं। इस पर Salman भड़क जाते हैं और कहते हैं कि ये सब मेरे साथ ट्राई नहीं करना।