Abhishek-Aishwarya Divorce: कपल Aishwarya और Abhishek के तलाक की खबरें सुर्खियों में थीं। इसी बीच एक्ट्रेस ने पति संग स्पेशल पोस्ट किया है।
Abhishek-Aishwarya Divorce: बॉलीवुड एक्टर Abhishek Bachchan ने बीते दिन अपना 48वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके फैंस से लेकर सारे दोस्तों और रिश्तेदारों ने उन्हें बर्थडे विशेज दीं। इस बीच Abhishek के पिता Amitabh Bachchan और बहन Sweta Bachchan ने भी उनको बधाइयां दी थीं। Aishwarya Rai Bachchan और Abhishek को बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माना जाता है।
(Courtesy-Twitter)
Abhishek Aishwarya Divorce
सोशल मीडिया पर कपल के तलाक को लेकर कब से बातें चल रही हैं। सभी फैंस से लेकर लोगों में यही अफवाह थी कि अब Aishawarya-Abhishek का डिवॉर्स होने वाला है। इसी बीच अपने पति के जन्मदिन पर Aishwarya Rai ने पति Abhishek संग फोटो शेयर कर दोनों के बीच तलाक सबंधी रुमर पर ताला जड़ दिया है।
(Courtesy-Twitter)
बीते दिन Abhishek Bachchan ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर Aishwarya Rai Bachchan ने अपने पति को बर्थडे पर विशेज दीं। एक्ट्रेस ने अपने इन्स्टा हैंडल पर दो फोटोज साझा किये हैं। शेयर किये पहली फोटो में दिख रहा है कि Aishwarya अपने पति Abhishek Bachchan और बेटी Aaradhya Bachchan के साथ दिख रही हैं। एक्ट्रेस अपने लाडली के साथ गाल चिपकाये बैठी हैं और उनके पति Abhishek उनके पीछे खड़े मुस्कुरा रहे हैं और सभी रेड ड्रेस में हैं।
Aishwarya Rai Bachchan ने Abhishek Bachchan संग डिवोर्स की अफवाहों पर लगाया विराम, एक्ट्रेस ने पति के 48वें जन्मदिन पर विश करते हुए शेयर की फैमिली फोटो
(Courtesy-Instagram)#AbhishekBachchan #abhishekbachchanbirthday #AishwaryaRaiBachchan #abhishekaishwaryadivorce #BTVNEWZ pic.twitter.com/T0BNvGZat6
— BTVNEWZ (@btvnewz) February 6, 2024
(Courtesy-Twitter)
मौत की झूठी खबर पर फैंस और सेलेब्स का फूटा गुस्सा, अब Poonam Pandey ने ट्रोलिंग पर दिया जवाब
Abhishek-Aishwarya Divorce
दूसरी तस्वीर Abhishek के बचपन की है, जिसमें वह काफी क्यूट दिखाई डे रहे हैं। यह काफी पुरानी फोटो है, जिसमें वह मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। साथ ही अभिनेत्री ने कैप्शन दिया है, “हेयर इज विशिंग यू हैप्पी बर्थडे विथ मच हैप्पीनेस, लव, काम, पीस एंड गुड हेल्थ, गॉड ब्लेस शाइन ऑन!।”
(Courtesy-Instagram)
एक्ट्रेस Aishwarya Rai ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया, उसी समय कपल के बीच होने वाले तलाक से जुड़ी सारी अफवाहों को खत्म कर दिया। यह फोटो देख फैंस काफी खुश हैं और कमेंट कर अपनी खुशी जता रहे हैं। किसी ने कमेंट में लिखा है- “गर्ल एंडेड डाइवर्स रुमर” तो कोई लिखता है- “थैंक्स फॉर क्लीयरिंग द रुमर मैम।”
(Courtesy-Instagram)
आपको Abhishek-Aishwarya Divorce की अफवाह खत्म होने की खबर कैसी लगी? कमेंट में जरूर बताएं और इसी तरह की अन्य अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।