Poonam Pandey: हाल ही में मॉडल Poonam ने सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत का झूठा पब्लिसिटी स्टंट किया था, जिस पर सेलेब्स ने रिएक्ट किया है।
Poonam Pandey: 2 फरवरी 2024 को टीवी चैनल से लेकर सोशल मीडिया पर एक ही न्यूज आग की तरह फैल गयी थी, जो Poonam Pandey की मौत की थी। यह खबर एक्ट्रेस के इन्स्टा हैंडल पर शुक्रवार को शेयर की गयी थी।
(Courtesy-Instagram)
Poonam Pandey
सारे लोग मॉडल की मौत पर शोक जता रहे थे। उनके फैंस मायूश हो गए थे। इन्हीं सबके बीच अचानक 3 फरवरी 2024 को एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर जिंदा होने का वीडियो सामने आता है, जिसमें वह खुद ही सामने आकर यह बात कह देती हैं।
(Courtesy-Instagram)
कुछ लोग Poonam की मौत की खबर को उसी दिन ही पब्लिसिटी स्टंट बता रहे थे और यह सच साबित हुआ। मॉडल के दोस्तों, बॉलीवुड की तमाम हस्तियों से लेकर लोगों ने इस गलत स्टंट पर रिएक्शन दिया है।
Prince Narula
‘रियलिटी शो के किंग’ कहे जाने वाले Prince Narula ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मुझे पता नहीं कि तुमने जो किया है वह सही है या नहीं। मेरे लिए यह गलत है। मुझे शर्म आती है कि हमारी इंडस्ट्री ने ऐसे भी लोग हैं, जिनको इस तरह के पब्लिसिटी स्टंट करने पड़ते हैं। आपने कई लोगों को चोट पहुंचाई है।”
(Courtesy-Instagram)
Babil Khan
मशहूर एक्टर Irfan Khan एक बेटे Babil Khan ने अपने इन्स्टा हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि “मुझे पता नहीं कि Poonam Pandey की मौत का ये मामला क्या था? लेकिन जितना मुझे पता है, उसके बारे में सोचकर अच्छा नहीं लग रहा है। मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है। जागरूकता फैलाने के और भी तरीके होते हैं। इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी मौत की गलत अफवाह फैलाने लग जाएं। यह जागरूकता फैलाने का सबसे खराब तरीका था।”
(Courtesy-Twitter)
BB17 सेंसेशन Ayesha Khan के हाथ लगी बड़ी फिल्म, जानें किस मूवी में रोमांस करती आयेंगी नजर
Ekta Kapoor
फेमस डायरेक्टर Ekta Kapoor ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “ये इस बात की जागरूकता होनी चाहिए कि किस वैक्सीन का यूज नहीं करना। इस तरह इन्सेंसटिव कॉम्पेंन को बढ़ावा देने वाली कंपनी पर केस जरूर होना चाहिए।”
(Courtesy-Instagram)
Vivek Agnihotri
डायरेक्टर Vivek Agnihotri ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया कि “SM की इन बढती हुई चुनौतियों के साथ, मुझे लगता है कि कुछ रूल होने चाहिए। विशेष रूप से उनके लिए जो खुद को न्यूज मेकर और इंफ्लुएन्सर कहते हैं।”
(Courtesy-Instagram)
Bipasha Basu
एक्ट्रेस ने कहा “पैथेटिक बिहेवियर से परे, इसके पीछे PR वालों को भी शर्म आनी चाहिए।
(Courtesy-Instagram)
Mini Mathur
एक्ट्रेस ने इन्स्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि “Poonam Pandey की सर्वाइकल कैंसर से डेथ स्टंट सिर्फ घटिया, टोन डीफ और इन्सेंसटिव है। इसके बारे में जागरूकता के लिए आप गूगल सर्च भी कर सकते हैं।”
(Courtesy-Instagram)
इनके अलावा और भी कई सेलेब्स ने Poonam के इस फेक डेथ स्टंट पर आपत्ति जताई है और लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं।
मॉडल का ट्रोलिंग पर जवाब
इसके बाद अभी एक्ट्रेस ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि “ऐसा उन्होंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं किया है और न इसमें कोई दवा कंपनी शामिल है। एक्ट्रेस ने कहा “वह सिर्फ लोगों को जागरूक करना चाहती थीं। इसके बाद Poonam ने कहा कि “मैंने अपनी मां को गले के कैंसर से जूझते हुए देखा है और ये काफी कठिन होता है।” साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि “इसके बाद अब सर्वाइकल कैंसर को लेकर काफी बातें कर रहे हैं, इसके बाद लोग काफी जागरूक भी हो रहे हैं।”
मौत की झूठी खबर पर लोगों और सेलेब्स का फूटा था गुस्सा, #PoonamPandey ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी और कहा- ‘मुझे पब्लिसिटी की जरूरत नहीं’
(Courtesy-Instagram)#PoonamPandeyDeath #PoonamPandeyAlive #CervicalCancer #cervicalcancerawareness #BTVNEWZ @btvnewz @iPoonampandey pic.twitter.com/TRY30BnXhc
— BTVNEWZ (@btvnewz) February 5, 2024
(Courtesy-Twitter)
आपको मॉडल के द्वारा कैंसर अवेयरनेस पर किया गया यह स्टंट सही लगा या गलत? कमेंट में जरूर बताएं और इसी तरह की खबरों के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।