Who is Nupur Shikhare: इस समय हर कोई Nupur Shikhare की बात कर रहा है, जिससे Ira Khan शादी करने वाली हैं। चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं।
Who is Nupur Shikhare: सुपरस्टार Aamir Khan की बेटी Ira Khan और उनके बॉयफ्रेंड Nupur Shikhare ने 3 जनवरी 2024 को शादी रचाई थी। दोनों ने रजिस्ट्रार मैरिज की थी, जिसमें दुल्हन तो हरे और लाइट पिंक कलर की धोती-ब्लाउज में नजर आई थीं। वहीं दूल्हे राजा जिम वियर में नजर आए थे।
(Courtesy-Twitter)
Ira Khan अपनी शादी के बाद से चर्चा में हैं। अब उनकी उदयपुर में मराठी रीति-रिवाज से शादी होगी, क्योंकि उनके पति मराठी हैं। ये शादी 10 जनवरी 2023 को होगी। शादी से पहले इनकी डिनर पार्टी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
(Courtesy-Instagram)
Ira Khan एक फेमस स्टार किड हैं, लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि उनके पति आखिर हैं कौन और वह क्या करते हैं। साथ ही लोग गूगल पर उनकी नेट वर्थ भी सर्च कर रहे हैं। तो इन सब सवालों के जवाब हम आपको नीचें बताएंगे।
(Courtesy-Instagram)
Who is Nupur Shikhare?
Shikhare एक प्रोफेशनल फिटनेस ट्रेनर हैं, जिन्होंने Aamir Khan से लेकर Sushmita Sen तक को ट्रेन किया है। उनका जन्म 17 अक्टूबर 1985 को पुणे में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से की है। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने वर्कआउट रूटीन के वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं।
(Courtesy-Instagram)
इस जोड़े की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जब Nupur एक्टर Aamir को ट्रेन कर रहे थे। उस समय Ira अपने पिता के साथ ही रह रही थीं। इसी दौरान इनकी मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। Nupur ने पिछले साल सितंबर में Ira को प्रपोज किया था और अब ये कपल हमेशा के लिए एक हो चुका है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
हमें अब इनकी मराठी वेडिंग का इंतजार है, जिसका कार्ड भी सामने आ गया है। इसमें कपल की शादी से लेकर वेन्यू और फूड मेन्यू की डिटेल नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Nupur Shikhare नेट वर्थ
GQ के अनुसार, उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 8.2 करोड़ रुपये है, जो इंडस्ट्री में उनकी सक्सेस को दिखाता है।
Nupur Shikhare पर ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। कपल की वेडिंग डिटेल के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।