Akshay Kumar in Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने Bhool Bhulaiyaa के तीसरे पार्ट में केमियो रोल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Akshay Kumar in Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड स्टार्स Tripti Dimri, Kartik Aaryan और Vidya Balan की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है, जो Akshay Kumar से जुड़ी है। चलिए आपको बताते हैं।
(Courtesy-Instagram)
फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपड़ेट आ रही है कि Akshay Kumar भी फिल्म में एक छोटा रोल करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि वह केमियो करने वाले हैं। ये न्यूज सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए।
(Courtesy-Instagram)
Akshay Kumar in Bhool Bhulaiyaa 3
इसी बीच फिल्म को लेकर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि ये फेक न्यूज है। वह इस फिल्म में कोई केमियो नहीं कर रहे हैं।
#AkshayKumar who originally graced the screen in the inaugural film of the franchise, has officially announced his absence from #BhoolBhulaiya3 When pressed about the rumored cameo, he firmly stated, “No, absolutely not. That’s just a fabrication.”
(Courtesy-Twitter)#BTVNEWZ pic.twitter.com/P6qrH71B03
— BTVNEWZ (@btvnewz) October 11, 2024
(Courtesy-Twitter)
क्या आपने फिल्म का ट्रेलर देख लिया है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।