Salman Khan: एक्टर को Lawrence गैंग से फिर से धमकी मिली है, जिसमें कहा गया है कि उनका Baba Siddiqui से भी बुरा हाल होगा।
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan को Lawrence Bishnoi गैंग से फिर से धमकी मिली है, जिसमें कहा गया है कि उनका Baba Siddiqui से भी बुरा हाल होगा। एक्टर से Bishnoi गैंग की दुश्मनी बहुत पुरानी है। हाल ही में हुई घटनाओं के बाद ये मामला और बढ़ता नजर आ रहा है।
Salman Khan डेथ थ्रेट
NCP नेता Baba Siddiqui की हत्या के बाद एक्टर की सिक्योरिटी में बहुत इजाफा किया गया है। Baba Siddiqui और भाईजान काफी करीबी दोस्त थे। इसी बीच अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक्टर के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है।
मैसेज करने वाले ने खुद को Lawrence Bishnoi के गैंग का करीबी बताया है। मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर ये धमकी भरा मैसेज मिला है। इसमें कहा गया है कि वह एक्टर का बुरा हाल कर देंगे। साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर ये दुश्मनी खत्म करनी है तो 5 करोड़ के बदले में खत्म हो सकती है।
View this post on Instagram
मैसेज में लिखा है, इसको हल्के में ना लें, वरना Salman का हाल Baba Siddiqui से भी बुरा होगा। ये मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस सतर्क हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी। इसके अलावा एक्टर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है।