PS 2 Review: हाल ही में Ponniyin Selvan 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्या कुछ है फिल्म में खास।
PS 2 Review: Maniratnam की फिल्म ‘Ponniyin Selvan 2’ 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म के पहले पार्ट को खूब पसंद किया गया था। क्योंकि पहले पार्ट की कहानी दूसरे पार्ट में है इसलिए दर्शक फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब ये इंतजार खत्म हो चुका है और ये फिल्म ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी धूम मचा रही है।
(Courtesy-Instagram)
PS 2 Review
कालकी कृष्णमूर्ती के ऐतिहासिक उपन्यास Ponniyin Selvan पर बनी ये फिल्म चोल सम्राज्य की कला, वैभव, राजनीति और युद्ध को दर्शाती है, जिसे भारतीय सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर Maniratnam ने बेहद शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है। एक बड़ी कास्ट, ग्रैंड फिल्म, शानदार वीएफएक्स और अच्छी कहानी ने इस फिल्म को और ग्रैंड बना दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि ये फिल्म Bahubali को भी पीछे छोड़ चुकी है।
PS 1 में जहां किरदारों का परिचय और चोल सम्राज्य की जानकारी दी गई थी। वहीं PS2 में कहानी को आगे बढ़ाया गया है और किरदारों के हितों के बारे में दिखाया गया है। खास बात ये है कि ये पहली फिल्म है जो थिएटर्स में 4डीएक्स फॉर्मेट में रिलीज हुई है।
(Courtesy-Instagram)
क्या है कहानी
PS 2 की स्टोरी (PS 2 Review) की बात करें तो चोल सम्राज्य में सुंदर चोल (Prakash Raj) शासन करते हैं, जिनकी तबीयत सही नहीं रहती है। ऐसे में वे चाहते हैं कि उनका बेटा आदित्य कारिकालन (Chiyaan Vikram) चोल सम्राज्य का शासक बने। जबकि सुंदर चोल की बेटी कुंदवई (Trisha Krishnan) अपने छोटे भाई अरूणमुरी वर्मन यानी Ponniyin Selvan (Jayam Ravi) को राजा बनते देखना चाहती है। राजकुमार आदित्य का एक साथी है, जिसका नाम वल्लावरायन (Karthi) है, जो चोल सम्राज्य के खिलाफ रचे दा रहे षडयंत्र का पता लगाता है।
दूसरी ओर पोरिया पाझुवेतरायर (R. Sarathkumar) और चिना पाझुवेतरायर (Parthiban) भाईयों की जोड़ी चोल सम्राज्य को हथियाने की योजना बना रही है। वे सुदंर चोल के भाई के बेटे मधुरंथगन को राजा बनाना चाहते हैं। उधर पोरिया पाझुवेतरायर की पत्नि नंदिनी (Aishwarya Rai Bachchan) प्रतिषोध की आग में जल रही है और चोल सम्राज्य का खात्मा करना चाहती है। इसका कारण ये है कि नंदिनी और आदित्य प्रेमी थे, लेकिन दोनों का रिश्ता ऐसे मोड़ पर टूटा जिसका जख्म आज भी नहीं भरा। दोनों आज भी एक-दूसरे को चाहते हैं।
(Courtesy-Instagram)
आगे फिल्म की कहानी को बढाया गया है। कैसे चोल सम्राज्य के खिलाफ साजिश रची जाएगी। कौन-कौन इसे बर्बाद करने में किसका साथ देगा। नंदिनी और आदित्य क्या एक हो पाएंगे। ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद ही मिल पाएंगे।
क्यों देखें
अगर आप एपिक पीरियड फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है। कहानी कहीं भी आपको बोर नहीं करती है। एक के बाद एक कहानी को सुचारु रूप से आगे बढ़ती है। फिल्म के ग्रैंड सीन्स इसे और एक्साइटिंग बनाती है। फिल्म के डायलॉग तो अच्छे हैं ही। साथ ही म्यूजिक भी ध्यान दिया है। इसके अलावा नंदिनी के किरदार में Aishwarya ने धारदार एक्टिंग की है। उनके एक्सप्रेशन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें-Ponniyin Selvan 2 Trailer: जानें क्या है PS 2 ट्रेलर में खास (btvnewz.com)
क्यों ना देखें
अगर आपको पॉलिटिक्स, युद्ध, षडयंत्र और इतिहास कुछ खास पसंद नहीं है तो ये फिल्म आपको पल्ले नहीं पड़ेगी। अंत तक फिल्म की कहानी दर्शकों को थोड़ी कंफ्यूज करेगी, क्योंकि फिल्म में इतने कलाकार है कि याद करते करते पसीने छूट जाएंगे। इसलिए ये फिल्म आपको ध्यान से देखनी पड़ेगी।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
फिल्म की कास्ट
इस मल्टीस्टारर फिल्म में Chiyaan Vikram, Aishwarya Rai Bachchan, Jayam Ravi, Karthi, Trisha Krishnan, Sobhita Dhulipala और Prakash Raj अहम रोल में हैं। इस फिल्म के निर्देशक Mani Ratnam हैं और निर्माता A Subaskaran, Suhasini Mani Ratnam और Mani Ratnam हैं। इस मूवी में संगीत A R Rahman ने दिया है।
(Courtesy-YouTube)
BTVNEWZ की ओर से हम Ponniyin Selvan 2 को 5 में से 4 स्टार देते हैं। आपको हमारे द्वारा लिखा गया (PS 2 Review) रिव्यू कैसा लगा? कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी ओर खबरों के लिए बनें रहें हमारे पेज के साथ।