Vicky Kaushal Instagram: Uri फिल्म फेम अभिनेता
Vicky ने नया इतिहास रच दिया है। वे पहले इंडियन सेलेब्रिटी बन गए हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम खुद फॉलो करता है।
Vicky Kaushal Instagram: बॉलीवुड के फेमस एक्टर Vicky Kaushal अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों लोगों को अपना बना चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘Sam Bahadur’ भी काफी सक्सेसफुल रही है। एक्टर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्हें करोड़ों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। ऐसे मेंउनके फैंस के लिए गुड न्यूज है।
(Courtesy-Instagram)
बता दें Vicky के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 16.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जिससे पता चलता है कि उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। इंस्टा पर वह फोटो और वीडियो शेयर करके फैंस का एंटरटेनमेंट करते रहते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Vicky Kaushal Instagram
इंस्टाग्राम पर सारे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के भी अकाउंट हैं, जहां उनके अच्छे-खासे फॉलोवर्स हैं। Vicky ने यहीं अपनी काबिलियत के दम पर एक नई हिस्ट्री बना दी है। बता दें Vicky Kaushal पहले भारतीय सेलेब्स बन चुके हैं, जिन्हें खुद इंस्टाग्राम ने फॉलो करना शुरू कर दिया है।
(Courtesy-Instagram)
यह बात बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार हुई है कि जब किसी इंडियन सेलेब्रिटी को इंस्टाग्राम खुद फॉलो कर रहा हो। यह एक्टर के लिए प्राउड मोमेंट्स की बात है क्योंकि इनके अलावा और भी कई दिग्गज एक्टर हैं, जिनको इंस्टा पसंद कर सकता था।
(Courtesy-Instagram)
उन सभी को छोड़ सिर्फ Vicky Kaushal को ही चुना है। बता दें इंस्टाग्राम सिर्फ 81 अकाउंट को फॉलो कर रहा है, जिसमें से एक Vicky का इंस्टा अकाउंट भी है।
एक्टर का फिल्मी करियर
बता दें Vicky ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2015 में आई फिल्म Masaan से किया है। इस फिल्म में एक्टर को एक छोटा रोल मिला था। इसके बाद इन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। 2019 में आई फिल्म Uri: The Surgical Strike में एक्टर ने अपने दमदार एक्टिंग के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना दिया था।
(Courtesy-Twitter)
इन्होंने कई कई सुपरहिट मूवीज की हैं, जिनमें Raazi, The Great Indian Family, Dunki, Sardar Udham और Love Per Square Root के नाम शामिल हैं। 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में Sam Bahadur फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की ओर से काफी प्यार मिला था। यह मूवी भी हिट साबित हो चुकी है। इस फिल्म में एक्टर ने Sam Manekshaw का किरदार निभाया है। यह फिल्म 55 करोड़ के बजट में बनी थी और अभी तक इसने लगभग 121 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
आपको Vicky Kaushal को Instagram द्वारा फॉलो किये जाने की खबर सुनकर कैसा लगा? कमेंट में बताएं और इसी तरह की अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।