Thank You For Coming Box Office: बॉलीवुड की लेटेस्ट सेक्स कॉमेडी फिल्म Thank You For Coming ने पहले दिन काफी निराशाजनक कमाई की है।
Thank You For Coming Box Office: 6 अक्टूबर 2023 को महिला सशक्तिकरण को दिखाती हुई फिल्म Thank You For Coming रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिव्यू मिला था। कुछ लोगों का कहना था कि ये सेक्स कॉमेडी फिल्म है, इसलिए परिवार और बच्चों के साथ देखने के लायक नहीं है। वहीं किसी ने कहा कि ये फिल्म आज की जनरेशन को बिगाड़ सकती है। वहीं यंग जनरेशन को ये फिल्म काफी पसंद आई।
(Courtesy-Instagram)
महिलाओं की इच्छाओं को दर्शाती इस फिल्म को Balaji Motion Pictures और Anil Kapoor and Communication Network ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को Karan Boolani ने डायरेक्ट किया है, जो Anil Kapoor के दामाद और Rhea Kapoor के पति हैं।
Thank You For Coming में Bhumi Pednekar, Shehnaaz Gill, Dolly Singh, Kusha Kapila और Shibani Bedi अहम रोल में हैं। वहीं टीवी के हैंडमस हंक Karan Kundrra इनके अपोजिट रोल में हैं। फिल्म में मॉर्डन महिलाओं, उनकी इच्छा, सेक्स और प्लेजर को बखूबी ढंग से दिखाया गया है।
(Courtesy-Instagram)
Thank You For Coming Box Office
अब Thank You For Coming Box Office कलेक्शन सामने आ गया है, जिससे पता चलता है कि पहले ही दिन ये फिल्म बुरी तरह से पिटी है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग नहीं कर पाई। इस फिल्म ने पहले दिन कुल 1.06 करोड़ रुपए कमाए है, जो काफी निराशाजनक है। फिल्म का बजट 45 करोड़ बताया जा रहा है।
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/thank-you-for-coming-review-hindi/)
Shehnaaz के फैंस हुए निराश
Shehnaaz और Khusha एंटरटेनमेंट जगत का एक बड़ा नाम है। फिल्म में उनके लिए कुछ खास नहीं है क्योंकि ये पूरी फिल्म Bhumi के लिए ही है। उनके साथ ये दोनों बस उनकी प्रोब्लम सोल्व करते हुए ही नजर आ रही हैं। हालांकि जितना स्पेस इन दोनों को मिला है उतने में दोनों ने इंप्रेस किया है। वहीं Dolly और Shibani ने भी अपने रोल के साथ जस्टिस किया है। वहीं Karan के कैमियो ने भी फिल्म में जान डाली है।
(Courtesy-YouTube)
बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar और Parineeti Chopra की Mission Raniganj भी कल ही रिलीज हुई थी। ये फिल्म Thank You For Coming के साथ क्लैश हुई, जिसका फायदा Mission Raniganj को हुआ। इस फैमिली फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की। पहले दिन फिल्म ने 2 करोड़ 80 लाख रुपए की कमाई की है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
हालाकि वीकेंड आ गया है ऐसे में इसका फायदा Thank You For Coming को मिल सकता है। अब देखना ये होगा कि छुट्टियों का Thank You For Coming Box Office कलेक्शन पर कोई असर पड़ेगा या नहीं। आपको ये फिल्म कैसी लगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।