Tanu Weds Manu Part 3: Kangana Ranaut ने ‘Tanu Weds Manu Part 3’ की कन्फर्मेशन दी है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है?
Tanu Weds Manu Part 3: ‘बॉलीवुड क्वीन’ के नाम से फेमस अभिनेत्री Kangana Ranaut ने बहुत समय से इंतजार कर रहे दर्शकों को एक अच्छी खबर दी है। काफी सालों से दर्शक Tanu Weds Manu के तीसरे पार्ट के आने या न आने के सस्पेंस में थे। अब जाकर एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया है। चलिए आपको बताते हैं।
(Courtesy-Instagram)
2011 में Aanand L Rai द्वारा निर्देशित फिल्म ‘Tanu Weds Manu’ जिसमें Kangana Ranaut और R. Madhavan लीड रोल में थे । इनके अलावा Jimmy Sheirgill, Eijaz Khan, Swara Bhaskar और Deepak Dobriyal ने भी अपने-अपने किरदार बड़े अच्छे तरीके से निभाए। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी फिल्म से एक्ट्रेस का करियर एकदम से आसमान छू गया। Kangana के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया।
Tanu Weds Manu Part 3 का कन्फर्मेशन
बता दें ‘Tanu Weds Manu’ फिल्म का दूसरा सिक्वल 2015 में आया था, जिसका नाम ‘Tanu Weds Manu Returns’ था। ये भी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था।
(Courtesy-Instagram)
दूसरे पार्ट में एक्ट्रेस का डबल रोल देखने को मिला था। पहले पार्ट की तरह ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी। 2015 के बाद दर्शकों को फिल्म के अगले पार्ट का इंतजार था पर उसकी कोई खबर नहीं आई। अब आठवें साल में जाकर एक्ट्रेस ने फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ी घोषणा की है।
(Courtesy-Instagram)
IMDB से बातचीत के दौरान Kangana ने कन्फर्म किया कि वे ‘Tanu Weds Manu Part 3’ में किरदार निभातीं नजर आयेंगी। इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और अब फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म ‘Tejas’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में की गई एक्टिंग से इनकी बहुत तारीफ हो रही है।
With Tejas ready to take off, here’s @KanganaTeam recounting her best performance, her favourite movies, and all that’s in store for her next, exclusively in this episode of IMDb’s Burning Questions 🔥🔥 pic.twitter.com/lPZbRaQui5
— IMDb India (@IMDb_in) October 26, 2023
(Couretsy-Twitter)
जब Kangana Ranaut से IMDB के इंटरव्यू में उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे साउथ के सुपरस्टार Vijay Sethupathi के साथ एक थ्रिलर फिल्म में काम कर रहीं हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस एक और दूसरी फिल्म ‘Notti Binodini’ में दिखने वाली हैं। Notti Binodini फिल्म एक बंगाली फिल्म है।
( ये भी पढ़ें –Tejas Movie Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई Kangana Ranaut की मच अवेटेड मूवी, दर्शकों को आई पसंद )
Kangana ने जब से ‘Tanu Weds Manu 3’ फिल्म के आने की बात कही है, तब से दर्शकों में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये स्टेटमेंट जोरों-शोरों से शेयर किया जा रहा है। दर्शकों को अब इंतजार रहेगा फिल्म के आने का।
आपको बता दें फिल्म के डायरेक्टर Aanand L Rai ने 2015 में दिए गए एक इंटरव्यू में Tanu Weds Manu Part 3 को बनाने से मना कर दिया था। डायरेक्टर ने कहा था “Tanu Weds Manu एक ब्रांड है और इसे सीरीज की तरह न मानें। अभी कोई तीसरा पार्ट नहीं होगा और मेरे अनुसार मैंने किरदारों का काम अभी के लिए पूरा कर लिया है।”
(Courtesy-YouTube)
फिल्म के डायरेक्टर के अलावा लीड रोल एक्टर R. Madhavan ने भी फिल्म के तीसरे पार्ट के बारे में मनाही कर दी थी। ऐसे में Kangana द्वारा फिल्म के तीसरे पार्ट के आने की घोषणा से दर्शकों में खुशी का माहौल बन गया है।
कब आ सकती है फिल्म
बता दें अभी एक्ट्रेस की ओर से ही फिल्म ‘Tanu Weds Manu 3’ के आने की कन्फर्मेशन दी गयी है। अभी फिल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है। Kangana अभी अन्य फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के तीसरे पार्ट को आने में समय तो जरूर लगेगा। एक बात तो तय है जब भी फिल्म रिलीज होगी तो बहुत हिट साबित होगी।
(Courtesy-Instagram)
आपको ‘Tanu Weds Manu Part 3’ के आने की खबर पर लिखा ये लेख कैसा लगा? कमेंट में जरूर बताएं और फिल्मों से जुड़ी ऐसी ही अपडेट पाने के लिए BTVNEWZ के साथ बने रहें।