Salman Khan House Firing: ‘भाईजान’ के घर गोलियां चलाने के पीछे कारण सामने आया है और साथ ही हमलावरों की तस्वीर भी सामने आ गई है।
Salman Khan House Firing: बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan के मुंबई स्थित घर Galaxy Apartment के बाहर संडे यानी 14 अप्रैल की सुबह 2 बाइक सवार हमालवरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले के बाद से शूटर्स फरार हैं। हालांकि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन भाईजान घर के अंदर ही थे। घटना के बाद से उनका परिवार और फैंस परेशान हैं।
(Courtesy-Instagram)
Salman Khan House Firing
सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर Salman के घर के बाहर फायरिंग करने का क्या कारण है और ये कौन लोग हैं, जिन्होंने एक्टर के घर के बाहर 4 राउड फायर किए।
(Courtesy-Instagram)
सामने आई शूटर्स की तस्वीर
अब शूटर्स की तस्वीर सीसीटीवी के जरिए सामने आ गई है। मुंबई पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसी इनकी तलाश में हैं। दो हमलावर बाईक से Galaxy Apartment के सामने आए और लगातार 4 राउड फायर किए। एक हमलावर काली टी-शर्ट और दूसरा लाल टी-शर्ट में नजर आया। दोनों ने चेहरा छिपाने के लिए टोपी पहने हुए है।
#SalmanKhan के बांद्रा स्थित #GalaxyApartments पर रविवार सुबह 5 बजे फायरिंग की गई। दो बाइक सवार हमलावरों ने 4 राउड फायर किए। जिस समय ये घटना हुई उस समय ‘भाईजान’ घर पर ही थे। अब शूटर्स की तस्वीर सीसीटीवी के जरिए सामने आ गई है। मुंबई पुलिस तलाश में है।#SalmankhanHouseFiring pic.twitter.com/6nf84W5Tjh
— BTVNEWZ (@btvnewz) April 15, 2024
(Courtesy-Twitter)
सामने आया फायरिंग का कारण
बता दें कि जैसे ही गोलीबारी की घटना हुई उसी वक्त गैंगस्टर Lawrence Bishnoi के छोटे भाई Anmol Bishnoi की एक फेसबुक पोस्ट सामने आई। इसमें उन्होंने Salman Khan के घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। ऐसे में माना ये जा रहा है कि इस घटना के पीछे Lawrence Bishnoi के ग्रुप का ही हाथ है। वे पहले भी एक्टर को घमकी दे चुके हैं।
(Courtesy-Instagram)
सिक्योरिटी एजेंसी के सुत्रों की मानें तो एक्टर को घर के बाहर फायरिंग करने की 2 बड़ी वजहें हो सकती हैं। पहली तो ये कि Salman को इस बात का एहसास कराना कि वह वह Lawrence Bishnoi की गैंग की पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है। दूसरी ये कि मुंबई के अमीर लोगों से मोटी एक्सटॉर्शन वसूल करना।
Salman Khan House Firing की न्यूज पर आपका क्या कहना है? हम भी उनके फैंस की तरह दुआ करते हैं कि वह हमेशा सेफ रहें और उनके हमलावर जल्द ही पकड़े जाएं। एक्टर से जुड़ी हर अपड़ेट जानने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।