Priyankit With Abhishek: BB17 के पहले रनर-अप Abhishek Kumar फिनाले के बाद अब फुल सेलिब्रेशन मूड में आ चुके हैं, जिनके लिए Uddariyaan टीम ने पार्टी रखी थी।
Priyankit With Abhishek: Salman Khan का फेमस रियलिटी शो BB17 खत्म हो गया है और सभी कंटेस्टेंट्स बाहर आकर अब पार्टी करने में लगे हुए हैं। लगातार सभी सदस्यों के सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में शो के फर्स्ट रनर-अप Abhishek Kumar की पार्टी का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
(Courtesy-Twitter)
Priyankit With Abhishek
Abhishek टीवी सीरियल Udaariyaan में नजर आ चुके हैं। इस टीवी शो में उनकी एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद की गयी थी। यहां उनके कई साथी एक्टर्स भी थे, जिनके साथ उनकी पक्की दोस्ती है। अभी वह Bigg Boss 17 के पहले रनर-अप बने हैं, तो इस मौके का जश्न मनाने के लिए उनके साथी पीछे कैसे रह सकते हैं। हाल में Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta ने उनके लिए खास पार्टी रखी थी।
(Courtesy-Instagram)
दरअसल फेमस कपल Priyankit और Udaariyaan टीम ने Abhishek के रनर-अप बनने की खुशी में जश्न मनाने के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी थी। जब उनको पार्टी में बुलाया गया, तो Ankit से मिलते ही एक्टर इमोशनल हो गए और रोने लगे।
इमोशनल हुए Ankit-Abhishek
Udaariyaan टीवी शो में Priyanka, Ankit और Abhishek तीनों ने काम किया है, जिस कारण तीनों में काफी गहरी दोस्ती है। अब इतने महीनों के बाद मिलने से Ankit Gupta और Abhishek Kumar दोनों ही भावुक होकर रोने लगे। उनका यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Priyanka Chahar ने Ankita Gupta संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो, फैंस ने बताया ‘किलर कपल’
टीम ने किया वेलकम
Udaariyaan शो की टीम ने Abhishek का वेलकम करने के लिए खास सजावट भी की थी। साथ ही एक बड़ा सा केक भी मंगाया गया था, जिस पर एक्टर की फोटो भी लगी हुई थी। पार्टी के दौरान सभी लोग फुल मस्ती और इन्जॉय के मूड में दिखाई दिए।
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
आपको Abhishek-Ankit और Priyanka का रीयूनियन कैसा लगा? कमेंट में बताएं और इसी तरह की दिलचस्प अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।