Priyanka Chahar New Show: पॉपुलर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है, जिसमें वह Tusshar Kapoor के साथ नजर आयेंगी।
Priyanka Chahar New Show: फेमस रियलिटी Bigg Boss 16 की कंटेस्टेंट Priyanka Chahar जानी-मानी सेलेब्रिटी में से एक हैं। अपने दमदार एक्टिंग और स्कील्स के दम पर एक्ट्रेस दर्शकों को दीवाना बना चुकी हैं। अब वह अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं।
(Courtesy-Instagram)
‘Udaariyaan’ टीवी शो फेम Priyanka Chahar Chaudhary ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सोशल मीडिया हैंडल पर एक अपडेट शेयर किया है। इन्होंने अपने करियर का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट हासिल कर लिया है। 16 साल की उम्र में बड़े स्तर पर प्रसिद्धी पाने वाली एक्ट्रेस को Ekta Kapoor का मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट मिल चुका है।
(Courtesy-Instagram)
Priyanka Chahar New Show
बता दें एक्ट्रेस को Bigg Boss 16 के दौरान प्रोड्यूसर Ekta Kapoor ने उन्हें अपकमिंग प्रोजेक्ट में कास्ट करने की बात कही थी। इस बड़े प्रोजेक्ट की डिटेल को अभी तक शेयर नहीं किया गया था। एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने फैन्स के दिल को चुराने की तैयारी कर ली है। वह इन दिनों अपने आने वाले अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘Dus June Ki Raat’ में व्यस्त हैं।
(Courtesy-Instagram)
अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने क्लैपरबोर्ड वाली एक तस्वीर शेयर की है। अभिनेत्री ने इस खबर को अपने फैंस के साथ साझा किया है। तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “तो चलिए इस कहानी की शुरुआत करते हैं, आप सभी के प्यार से, लेट्स रोल!!!।”
(Courtesy-Instagram)
साथ ही डायरेक्टर Ekta Kapoor ने भी अपने प्रोडक्शन वेंचर के सेट से फोटो शेयर की है। Priyanka Chahar के साथ इस सीरीज में एक्टर Tusshar नजर आने वाले हैं। क्लैपरबोर्ड की फोटो शेयर करते हुए Ekta ने Priyanka Chahar, Tusshar Kapoor, Jio Cinema और Balaji Tele Films को टैग किया है। इसमें कैप्शन दिया है ‘Dus June Ki Raat’, इट्स बिगिन, जय माता दी।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
View this post on Instagram
बता दें Priyanka ने टीवी सीरियल Udaariyaan से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है, जिसमें इन्होंने Tejo Sandhu का किरदार निभाया था।
(Courtesy-Instagram)
आप Priyanka Chahar के New Show के लिए कितना उत्साहित हैं? कमेंट में जरूर बताएं और इसी तरह की अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।