Priyankit Video: हाल ही में Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बेहद क्यूट लग रहे हैं।
Priyankit Video: छोटे पर्दे के फेमस कपल में से एक Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta हैं। दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं। इस जोड़ी को जितना रील लाइफ में प्यार मिलता है, उतना ही रियल लाइफ में भी मिलता है। दोनों के फैंस अपने पसंदीदा जोड़े को साथ में देखने को बेताब रहता है। ऐसे में Priyankit फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है कि इनका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
(Courtesy-Instagram)
Priyankit Video
दरअसल, Priyanka Chahar Choudhary ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह Ankit Gupta के साथ नजर आ रही हैं। वह Ankit के सामने बैठी हैं और उन्हें रिकॉर्ड कर रही हैं। साथ ही उनके पैर को छूती हुईं नजर आ रही हैं और उनसे अटेंशन देने की मांग कर रही हैं।
(Courtesy-Instagram)
Ankit Gupta ने Priyanka को बताया ‘स्पेशल फ्रेंड’, कहा- “हमारे बॉन्ड को किसी की नजर ना लगे”
इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें Priyanka का चेहरा तो नहीं लेकिन Ankit जरूर नजर आ रहे हैं और Priyanka उन्हें शूट कर रही हैं। इस वीडियो पर एक्ट्रेस ने लिखा, ”मुझे कुछ अटेंशन दो बॉय।” Priyankit के फैंस को ये Video बेहद पसंद आ रहा है। फैंस दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं और वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
इससे पहले Priyanka ने अपनी इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह Ankit के साथ एक मजेदार गेम खेलती हुई नजर आ रही थीं। इस दौरान दोनों का बेहद रोमांटिक अंदाज नजर आया था। यहां देखें वो वीडियो-
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
हमें तो Priyankit का ये क्यूट Video बेहद पसंद आया। आपका इस पर क्या कहना है? हमें कमेंट में जरूर बताएं। दोनों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपड़ेट पाने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।