Pippa Review 2023: फैंस ने फिल्म में ईशान और मृणाल के प्रदर्शन को पसंद किया और उनकी एक्टिंग को काफी शानदार बताया।
Pippa Review 2023: Pippa के पास एक अच्छा टॉपिक और स्टोरी के साथ सब कुछ था जो उसे इस साल की बेस्ट बायोपिक मूवी बना सकती थी। लेकिन कहीं न कहीं फिल्म की राइटिंग में मात खा गयी। पर जिस चीज ने इसे जीवित रखा वह शानदार स्टार कास्ट का प्रदर्शन था जो कभी खराब नहीं हुआ। ऐसा लग रहा था जैसे सभी कलाकार – Ishaan, Priyanshu, Priyanshu Painyuli, Mrunal Thakur, Soni Razdan अपना बेस्ट देने के मिशन में थे।
(Courtesy-Twitter)
Pippa Review 2023
हममें से जिन लोगों ने 1971 के उस वॉर के बारे में सुना है जो भारत ने पूर्वी पाकिस्तान, जिसे अब बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है, से आजाद कराने के लिए लड़ा था ये मूवी उसी घटना पर बेस्ड है। जिनको उस वॉर के बारे में जानकारी नहीं है उनके लिए Pippa को समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि सेट का डिज़ाइन और कैमरा वर्क शानदार था। Pippa के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह युद्ध के ह्यूमन साइड पर भी जोर देती है और एक सैनिक के जीवन में युद्ध के पीछे क्या होता है, इस पर भी जोर देती है।
(Courtesy-Twitter)
Balram Singh Mehta (Ishaan Khatter) एक ऐसा छोटा भाई है जो बिगड़ैल और ढीठ है। वह एक आर्मी ब्रैट है। उसके गुजर गए पिता और बड़ा भाई Ram (Priyanshu Painyuli) दोनों को वॉर हेरोस के रूप में जाना जाता है। Raja Krishna Menon द्वारा निर्देशित ‘Pippa’ 1971 के वॉर पर बनी है जिसमें इंडियन आर्मी के बांग्लादेश को आजाद करने के योगदान के बारे में बताया गया है।
(Courtesy-Twitter)
रियल लाइफ बेस्ड ब्रिगेडियर Balram Singh Mehta द्वारा लिखित ‘The Burning Chaffees’ पर आधारित, ‘Pippa’ एक ऐसी निराशाजनक फिल्म है जहां आप एक्टिंग के इम्प्रेस हो होंगे पर मूवी से बोर भी हो जायेंगे। शानदार एक्शन सीन के पीछे जहां बहादुर सैनिक वही कर रहे हैं जो सैनिक करते हैं – दुश्मन की घातक गोलीबारी का सामना करते हुए आगे बढ़ना – यहाँ कैमरा वर्क बेहद खराब दिखाई देता है।
यह फिल्म हमारे जिददी नायक Balram की यंग ऐज की कहानी में कुछ हद तक बेहतर काम करती है। जिसका मैं गोल यह सीखना है कि अपनी नेचुरल विद्रोही बेहेवियर को कैसे शांत किया जाए और अपने भीतर के असली आदमी की खोज की जाए। इस पहलू में, ईशान खट्टर उस समय की तुलना में कहीं अधिक अच्छे और शानदार लगते है जब वह मैदान पर होता है, बढ़ते शवों की संख्या के बावजूद अपनी यूनिट को एक साथ रखते हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
( ये भी पढ़ें: Aarya Season 3 Review: Sushmita का धमकेदार कमबैक, शो में डाला ढेर सारा तड़का और ड्रामा )
लेखन बहुत बुरा किया गया है। एक अच्छी वॉर फिल्म आपको युद्ध के सीन और खतरों के करीब ले जाती है। इस हद तक कि जब गोलियां शरीर पर लगती हैं तो आप कांप उठते हैं। यहां, राम को एक साथी (Inaamulhaq) द्वारा पकड़ लिया जाता है और टार्चर किया गया, जिसका गोल खतरा पैदा करना था। इस सीन को भी राइटिंग द्वारा खराब कर दिया गया इसके बावजूद कि Painyuli एक ऐसे अभिनेता है जिसको आप अधिक देखना चाहते हैं। Mrunal जो एक बड़े-गुप्त संगठन में कोड क्रैक करने का काम करती है उनका करैक्टर सामान्य लगती है।
(Courtesy-Twitter)
Mrunal और Ishaan की एक्टिंग स्किल्स
एक बकवास लिखित कहानी होने के बावजूद, Ishaan, Mrunal और यहां तक कि अन्य अभिनेताओं का अभिनय कौशल बहुत शानदार है। Mrunal इस फिल्म में सबसे ज्यादा सराही जा रही हैं। युवा बलराम के किरदार में Ishaan बाद के हिस्सों की तुलना में अधिक आकर्षक लगे। बहुत अनुभवी अभिनेता न होने के बावजूद Ishaan ने दर्शकों को जो चाहिए था उसे देने की पूरी कोशिश की। और फैंस के रिएक्शंस से हम सभी जानते हैं कि लोगों को कहानी भले ही पसंद न आई हो लेकिन उनका प्रदर्शन जरूर पसंद आया है।
(Courtesy-Twitter)
ये मूवी पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। यदि आप ईशान या मृणाल के फैंस है तोह ये मूवी आपके लिए परफेक्ट है। अगर मूवी की स्टोरी और स्क्रिप्ट के लिए देखना चाहते है तो ये मूवी आपको इतना इम्प्रेस नहीं करेगी।
आपको कैसा लगा Pippa Review 2023 ? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। और ऐसी लेटेस्ट मूवी के बारे में जानने के लिए हमारे पेज BTVNEWZ के साथ बने रहें।