Japan Movie Review: साउथ के सुपरस्टार एक्टर Karthi की मूवी Japan सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों ने बताया कि ये एक अच्छी फिल्म है या बुरी फिल्म है।
Japan Movie Review: तमिल भाषा में बनी फिल्म Joker जिसे 64वें फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। उसी मूवी के डायरेक्टर Raju Murugan द्वारा निर्देशित एक और नयी फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ये फिल्म ‘Japan’ है।
(Courtesy-Instagram)
काफी समय से दर्शक इसका इंतजार कर रहे थे क्योंकि फिल्म की आधिकारिक घोषणा 2022 में अगस्त के महीने में की गई थी। अब जाकर 10 नवंबर 2023 को इनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
Japan Movie Review
बता दें Japan मूवी Raju Murugan द्वारा निर्देशित और लिखित एक्शन, कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर है। इस फिल्म में लीड रोल में एक्टर Karthi और Anu Emmanuel एक्ट्रेस ने काम किया है।
(Courtesy-Instagram)
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में Karthi एक चोर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में Japan Muni अपनी टीम के साथ छुपा हुआ होता है। अचानक एक ज्वैलेरी की दुकान में चोरी हो जाती है। उस दुकान में से 200 करोड़ रुपये चोरी हो जाते हैं।
उस चोरी वाली जगह पर जब पुलिस आती है तो वे सबूत देखते हैं और अनुमान लगाते हैं कि उस ज्वैलेरी की दुकान में चोरी Japan ने ही की है। इस बात पर Japan कहता है कि ये चोरी उसने नहीं की है। पुलिस Japan के पीछे पड़ जाती है ओर उसके खिलाफ लगभग 95 केस दर्ज हो जाते है। Japan भाग जाता है और ये पता लगाने की कोशिश करता है कि आखिर असली चोर कौन है।
(Courtesy-Instagram)
( ये भी पढ़ें – Aishwarya Rai की शानदार एक्टिंग और Maniratnam के डायरेक्शन ने किया इंप्रेस )
क्यों देखें फिल्म
दर्शकों ने Karthi के एक्टिंग को खूब सराहा है। वे कहते हैं कि जिस फिल्म में karthiहो उसमें धमाल जरूर होगा। दर्शकों के अनुसार एक्टर ने अपने नेटिव मैनरिज्म से पूरी मूवी में सबका ध्यान चुरा लिया है। फैंस अपनी तरफ से मूवी को अच्छी खासी रेटिंग भी दे रहे हैं। कोई 5 में 4 अंक तो कोई 5 में से 5 अंक दे रहे हैं। कुल मिलाकर दर्शक Karthi के रोल से पूरी तरह खुश हैं।
If there karthi in a movie, entertainment is sure shot guaranteed.. He just stole the whole movie with his native mannerisms..
First half : superb 👌👌
Second half : 🥵💥One of the best theaterical experience..
Rating 4 out of 5 ⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/MSoiN51n6E
— Jyothi Ps (@ps_jyothi) November 9, 2023
(Courtesy-Twitter)
क्यों न देखें फिल्म
कुछ दर्शकों के अनुसार Japan फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन कमजोर है। इसके अलावा दर्शकों का कहना है कि फिल्म बोरिंग, क्रिंज व इर्रिटेटिंग मैनर से भरी हुई है और इसमें Outdated कॉमेडी की गयी है। कुछ फैंस को इस फिल्म के गाने भी एवरेज लगे और कहानी पुरानी लगी।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
बता दें तमिल सिनेमा के फेमस एक्टर Karthi का पूरा नाम Kartik Shiv Kumar है। Ponniyin Selvan जैसे सुपरहिट मूवी में Vallavaraiyan Vandiyadevan की भूमिका निभाकर फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर Karthi इस मूवी में Japan का रोल कर रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
इस फिल्म में इनका साथ एक्ट्रेस Anu Emmanuel निभा रहीं हैं। Anu मुख्य रूप से तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करतीं हैं। बाकि आगे देखते हैं फिल्म की कहानी दर्शकों को कितने दिनों तक सिनेमाघरों में रोक पाती है।
आपको Japan Movie Review पर फैंस के द्वारा दिए गए रिएक्शन को देखकर क्या लगता है? कमेंट में जरूर बताएं और मूवीज से जुड़ी ऐसी और अपडेट पाने के लिए बने रहें BTVNEWZ पर।