Mirzapur Season 3 Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर Mirzapur 3 रिलीज होगी। इसकी रिलीज डेट और टीजर भी आउट कर दिया गया है।
Mirzapur Season 3 Release Date: Pankaj Tripathi और Ali Fazal का सुपरहिट शो Mirzapur को खूब पसंद किया गया है। इसके दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सुपरहिट रहे हैं। फैंस को लंबे समय से तीसरे सीजन का इंतजार था। अब ये इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर Mirzapur 3 रिलीज होगी। इसकी रिलीज डेट और टीजर भी आउट कर दिया गया है। Mirzapur Season 3 क टीजर आ गया है और रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
(Courtesy-Instagram)
क्या है टीजर में?
पिछले 2 साल से फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। Mirzapur 3 का टीजर मिर्जापुर 3 का टीजर Prime Video के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें कालीन भैया का जबरदस्त भौकाल देखने को मिल रहा है।
(Courtesy-Instagram)
इस टीजर में एक शेर और शेरनी की कहानी दिखाई गई है, जिसमें कहा गया है कि शेर और शेरनी से जंगल दहल जाता है। इस टीजर को देखकर लगता है कि ये सीजन भी सुपरहिट होने वाला है। इस बार भी सत्ता की लड़ाई बेहद जबरदस्त होगी। इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ”जंगल में भौकाल मचाने वाला है Mirzapur”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें-Mirzapur 3 में इस बार नहीं होंगे ‘मुन्ना भैया’, Divyendu Sharma ने खुद बताई वजह)
Mirzapur Season 3 Release Date
Mirzapur 3 की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ये सीरीज 5 जुलाई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर रिलीज होगा।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Mirzapur 3 Cast
Excel Media and Entertainment द्वारा प्रोड्यूस और क्रिएट की गई क्राइम-थ्रिलर सीरीज में Pankaj Tripathi, Ali Fazal के अलावा Shweta Tripathi, Rasika Dugal, Vijay Verma, Isha Talwar, Anjum Sharma, Priyanshu Painyuli, Harshita Shekhar Gaur, Meghna Malik जैसे कई शानदार कलाकार नजर आएंगे।
(Courtesy-Instagram)
Mirzapur Season 3 Release Date पर आपको क्या कहना है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ओटीटी से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।