Leo Movie Box Office Collection Day 6: साउथ एक्टर Vijay Thalapthy की फिल्म Leo ने कितनी कमाई की है, चलिए आपको बताते हैं।
Leo Movie Box Office Collection Day 6: हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरहिट एक्टर्स में से एक जो कि तेलुगु फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, Vijay Thalapathy की मूवी के बारे में। हाल ही में 19 अक्टूबर को रिलीज हुई साउथ मूवी ‘Leo: Bloody Sweet’ जोरों शोरों से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को Lokesh Kanagaraj द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में Vijay के अलावा Sanjay Dutt, Arjun Sarja और Trisha Krishnan जैसे कलाकार लीड रोल में हैं।
(Courtesy-Instagram)
फिल्म को Lokesh Kanagaraj, Rathna Kumar और Deeraj Vaidy ने लिखा है। फिल्म में आपको एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा देखने को मिलेगा। इस फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है। इस फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। इस दौरान फिल्म ने अच्छा-खासा कलेक्शन किया है।
क्या है फिल्म की कहानी
यह फिल्म एक कैफे के मालिक और एक Animal Rescuer पर आधारित है। इसमें Parthi नामका एक व्यक्ति जो की Local Hero बन जाता है और बाद में कुछ गैंगस्टर उसका पीछा करते हैं। Leo एक पारिवारिक आदमी है और अपने परिवार वालों के साथ कश्मीर में रहता है। Parthi जिसे Leo भी कहते हैं, उसका बीता हुआ कल उसके सामने आता है।
(Courtesy-Instagram)
उसे कुछ बदमाश ढूढते हैं और उसे खूब मारते हैं, साथ ही Leo के कपड़े भी जला देते हैं। कुछ समय के लिए Leo काफी लाचार हो जाता है, लेकिन कुछ समय बाद उसका एक तरीके का विकराल रूप देखने को मिलता है। वह बदमाशों को अकेले ही पीट देता है। फिल्म में Leo का किरदार Vijay Thalapathy ने निभाया है और विलेन का किरदार Sanjay Dutt ने निभाया है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। ये पहली बार है जब बड़े पर्दे पर इन दो शानदार अभिनेताओं को एक साथ एक्शन करते हुए देखा गया है।
Leo Movie Box Office Collection Day 6
जब से फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है ये ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दशहरे का फायदा Leo: Bloody Sweet को काफी हुआ है। बता दें कि ये फिल्म लोगों कोकुछ ज्यादा पसंद नही आई है, लेकिन फिर भी इसने अच्छी कमाई कर ली है।
Leo Trailer Views: Thalapathy Vijay की फिल्म Leo का धमाकेदार ट्रेलर आउट, 24 घंटे के अंदर 30 मिलियन व्यूज हुए पार#LeoTrailer #LeoDas #Vijaythalapathy #TrishaKrishnan #SanjayDutt #suntv #LokeshKanagaraj #BTVNEWZ @btvnewz @trishtrashers @duttsanjay https://t.co/sGqud0ka2j pic.twitter.com/aC1UggfP4g
— BTVNEWZ (@btvnewz) October 6, 2023
(Courtesy-Twitter)
Vijay की फिल्म ने छठें दिन तक काफी अच्छा कलेक्शन किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने छठे दिन 32.45 करोड़ की डॉमेस्टिक कमाई की है। Leo ने पहले दिन 64.8 करोड़ और रिलीज के दूसरे दिन 35.25 करोड़ और तीसरे दिन 39.8 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद चौथे दिन 41.55 करोड़ और पांचवें दिन 35.7 करोड़ का कलेक्शन किया।
(ये भी पढ़ें – https://btvnewz.com/leo-trailer-views-thalapathy-vijay-movie-loved-by-fans/)
बड़े रिकॉर्ड को किया पार
Vijay की इस फिल्म ने दुनियाभर में अपना जलवा कायम किया हुआ है। दुनियाभर के लोग फिल्म को पसंद भी कर रहे हैं और इसके साथ ही फिल्म ने 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म मुख्य रूप से तमिल भाषा में बनी है और इसे तेलुगु व हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है।
आपको बता दें 2023 में Vijay Thalapathy भारत और विश्व के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ये एक्टर होने के साथ-साथ Singer भी हैं। Vijay को कई सारे अवॉर्ड्स और सम्मान से नवाजा जा चुका है।
(Courtesy-Instagram)
Leo Movie Box Office Collection Day 6 पर ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं। फिल्मों से जुड़ी ऐसी ही अपडेट पाने के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।