Lakshadweep travel Insurance : अगर आप भी Lakshadweep जाने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले ट्रैवल बीमा खरीदें, जिसके बारे में हम आपको डीटेल में बताएंगे।
Lakshadweep travel Insurance: लक्षद्वीप की यात्रा निस्संदेह एक खूबसूरत अनुभव है। लेकिन हर ट्रिप में रिस्क रहता है। इसलिए आपके ट्रैवल को सेफ रखने के लिए सही ट्रैवल बीमा पॉलिसी का होना महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर आप भी लक्षद्वीप जानें का प्लान कर रहे हैं तो ट्रैवल बीमा जरूर खरीदें।
ऐसे में अब सवाल उठता है कि ट्रैवल बीमा (Travel Insurance) क्या होता है। इसे आप कैसे खरीद सकते हैं और इसे खरीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा। इन सभी सवालों का जवाब आपको हमारे आर्टिकल में मिलेगा।
(Courtesy-Pexels)
क्या है ट्रैवल इंश्योरेंस?
ट्रैवल इंश्योरेंस आपके सफर को सुरक्षित बनाता है। ये यात्रा के दौरान कई तरह के जोखिमों को कवर करता है, जिनमें सामान चोरी होने की कंडिशन, मेडिकल इमरजेंसी, ट्रिप के दौरान कोई दुर्घटना, पासपोर्ट खो जाना, प्लाइट में देरी या प्लाइट कैंसिलेशन जैसी समस्या आती हैं। अगर आप ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदते हैं तो आपको कई सुविधाएं मिलती हैं, जो आपकी पॉलिसी के हिसाब से होती हैं। अगर आपको ट्रैवलिंग का शौक है या इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी आपको बताते हैं।
कैसे डिसाइड होगा ट्रैवल इंश्योरेंस?
आपके ट्रैवल इंश्योरेंस का प्रीमियम आपके प्लान के आधार पर डिपेंड होता है। आपकी ट्रिप कितने दिनों की है, ट्रिप सिंगल है या मल्टी ट्रिप प्लान है, स्टूडेंट्स का प्लान है या सीनियर सिटीजन का, इन सभी प्लान्स के हिसाब से प्रीमियम डिसाइड होता है। इसके अलावा आप अपनी छुट्टियों के हिसाब से अपने अपने प्लान में एक्सट्रा कवर ले सकते हैं। हालांकि इन कवर्स का प्रीमियम भी ज्यादा लगेगा।
(Courtesy-Pexels)
Lakshadweep Travel: अगर आप भी हैं समुद्री जगह घूमने के शौकीन, तो लक्षद्वीप का प्लान कर इन जगह घूमें
Lakshadweep travel Insurance
लक्षद्वीप की यात्रा में कई उड़ानें और नाव की सवारी शामिल होती है, जिससे यात्रा में रिस्क बढ़ जाता है। इस प्रकार इनसे बचाव करने वाली नीति का होना बहुत जरूरी है। लक्षद्वीप आइलैंड तक कोच्चि से जहाजों और उड़ानों के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। कोच्चि से उड़ानें अगत्ती और बंगाराम द्वीपों से जुड़ती हैं, जहां इंडियन एयरलाइंस सेवाएं प्रदान करती है। इसके अलावा कोच्चि भारत और विदेशों में कई डेस्टिनेशन के लिए आगे की प्लाइट्स प्रदान करता है।
लक्षद्वीप की यात्रा के लिए ट्रैवल बीमा प्राप्त करते समय, पॉलिसी का बारीक प्रिंट अवश्य पढ़ें। सुनिश्चित करें कि यह लक्षद्वीप द्वीप के ज्योग्राफिकल एरिया को कवर करता है। साथ ही ये भी चेक करें कि पॉलीसी एक्टिवेशन तत्काल है या नहीं, जो आपके जाने से पहले कवरेज दे सकें।
1st flight ✈️ landing 🛬 on lakshadweep Agatti Island 🏝️🏝️🏝️
This is India 🇮🇳📍
This is our beautiful #Lakshwadeep 🏖️🌊If you say India Out, We say you out #Maldives #Maldivians #ExploreIndianIslands #Lakshdweep #LakshadweepTourism #LakshadweepIsParadise #Lakshwadeep pic.twitter.com/eLLeqURMDG
— Everything 4 Everyone (@Worldwide0710) January 8, 2024
(Courtesy-Twitter)
Medical Coverage
यदि आप स्कूबा डाइविंग, स्नोर्केलिंग या नौकायन जैसे खेलों में भाग लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इन एडवेंचर्स के लिए कवरेज प्राप्त करने पर भी विचार करना चाहिए। सभी बीमा पॉलिसियां ऐसी गतिविधियों को कवर नहीं करती हैं। इसलिए आपको बीमाकर्ता के साथ ऐसी सुविधाओं की जांच करनी चाहिए।
ऐसी पॉलिसियां उस समय काम आती हैं, जब आपको स्पोर्ट्स या एडवेंचर्स के दौरान चोट लग जाती है। एक अच्छी ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल कवरेज या एमेरजेंसी के लिए भी सुविधा को एड करवा लें।
ट्रैवल इंश्योरेंस कॉस्ट
ट्रैवल बीमा की लागत अलग अलग हो सकती है। ये कंपनियों पर डिपेंड करता है। साथ ये इस पर भी निर्भर करता है कि आप अपनी पॉलिसी में कौन-कौन सी कवरेज लेना चाहते हैं। अपनी जरूरत और हिसाब से आप बीमाकर्ता से बात कर सकते हैं, वह प्लान के हिसाब से कॉस्ट बता देंगे।
(Courtesy-Twitter)
इस प्रकार लक्षद्वीप की यात्रा की योजना बनाते समय अपने आप को ट्रैवल इंश्योरेंस से किसी भी अनहोनी से बचा सकते हैं। बीमा मानसिक शांति भी प्रदान करता है, जिससे आप बिना किसी चिंता के लक्षद्वीप की प्राचीन सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि Lakshadweep travel Insurance पर ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी? अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी और यूजफुल इंफॉर्मेशन के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।