Farrey Review 2023: फैंस ने मूवी में Alizeh Agnihotri के शानदार एक्टिंग स्किल्स को काफी पसंद किया और इसे दिलचस्प बताया है।
Farrey Review 2023: ट्रेलर आउट होने के बाद से ही बॉलीवुड मूवी ‘Farrey’ सबका ध्यान खींच रही थी। Soumendra Padhi द्वारा निर्देशित इस फिल्म में Alizeh Agnihotri, Prasanna Bisht, Sahil Mehta और Zeyn Shaw जैसे कुछ अद्भुत कलाकार हैं। मूवी ‘Farrey’ आज यानी 24 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। आइए फिल्म के पूरे रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Story
Niyati (Alizeh Agnihotri) एक होशियार टीनएजर है, जो कई अन्य लड़कियों के साथ एक अनाथालय में रहती है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें शहर के सबसे प्रीमियम कॉलेज में स्कॉलरशिप मिलती है। Akash (Sahil Mehta) दूसरा गरीब छात्र है, जिसे कॉलेज में 100% स्कॉलरशिप मिलती है।
(Courtesy -Instagram)
Niyati की Chhavi (Prasanna Bisht) से तब दोस्ती हो जाती है, जब Niyati क्लास में मैथ की एक समस्या सुलझाने में Chhavi की मदद करती है। परिणामस्वरूप Niyati इलीट स्टूडेंट्स के ग्रुप का हिस्सा बन जाती है। Niyati के लिए हालात तब बिगड़ जाते हैं, जब उसे परीक्षा में पैसे के बदले में नकल करने और इलीट छात्रों की मदद करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद की कहानी दिखाती है कि Niyati धोखा देने और अपने ‘दोस्तों’ की मदद करने के लिए किस हद तक जाती है।
(Courtesy-Instagram)
Farrey Review 2023
Farrey अपने पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक बेहद इंटरेस्टिंग और मनोरंजक है। फिल्म सीधे मुद्दे की बात करती है और एक बार भी इधर उधर नहीं होती। यह भारत के गरीब और अमीर लोगों के बारे में बताती है, जहां अक्सर गरीबों का शोषण किया जाता है। यह प्रीमियम स्कूलों में बेकार एजुकेशन सिस्टम के बारे में भी बताती है, जहां स्कूल इलीट स्टूडेंट्स के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते क्योंकि वे हर साल डोनेशन के लिए उन पर निर्भर रहते हैं।
(Courtesy-Instagram)
यह मूवी चीटिंग के बारे में विस्तार से बताती है कि इसकी शुरुआत कैसे होती है और कैसे माता-पिता अपने बच्चे पर अपने सक्सेसफुल बड़े भाई-बहनों या अन्य लोगों के साथ तुलना करके दबाव डालते हैं। Farrey में ऐसे कई क्षण हैं, जो आपको हैरान कर देगी खासकर ऑस्ट्रेलिया में परीक्षा के सीन। Farrey की कहानी काफी फ्रेश और इमोशनल है। फिल्म के अंत में Niyati का Akash और फिर अनाथालय वार्डन (Ronit Roy) के साथ टकराव वाला सीन आपको रुला देगा।
(Courtesy -Instagram)
फिल्म की कमियां
मूवी Farrey में ऐसी कुछ खास कमियां नहीं है। Farrey में और Netflix के ‘Elite’ और ‘Class’ जैसे शो में कुछ समानताएं हैं, जो कहानी को प्रिडिक्टेबल बना सकता है लेकिन तभी, जब आपने ये शोज देखे हैं। Farrey एक अमेरिकन फिल्म Bad Genius का रीमेक है।
(Courtesy-Instagram)
यहां देखें Farrey का ट्रेलर-
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
( यह भी पढ़ें: Alizeh Agnihotri 2023: कौन हैं Alizeh Agnihotri? Salman Khan से है गहरा रिश्ता )
एक्टिंग परफॉरमेंस
यह Alizeh Agnihotri की पहली फिल्म है, लेकिन वह एक अनुभवी एक्ट्रेस के रूप में दिखाई देती हैं। उनका ये शानदार प्रदर्शन कई सालों तक याद किया जाएगा। Akash के रूप में Sahil Mehta ने बहुत बढ़िया काम किया हैं।
(Courtesy-Instagram)
फिल्म में उनका करैक्टर डेवलपमेंट काफी शानदार रहा है। वे फिल्म के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। Chhavi के रूप में Prasanna Bisht एक बिगड़ैल और चालाक लड़की के रूप में पूरी तरह से परफेक्ट नजर आई हैं, जो Niyati को अपनी परीक्षाओं में चीटिंग के लिए यूज करना चाहती है।
(Courtesy-Instagram)
Zeyn Shaw ने एक बदमाश अमीर टीनएजर का किरदार पूरी सहजता से निभाया है। फिल्म में एक सीन है, जहां वह खुद को ‘नाजुक’ कहता है और इसे देखकर आपको काफी हंसी आएगी।
(Courtesy-Instagram)
अनाथालय वार्डन के रूप में Ronit Roy और वार्डन की पत्नी के रूप में Juhi Babbar Singh दोनों अपनी-अपनी भूमिकाओं में अद्भुत हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों ने भी इस मूवी में बेहतरीन काम है।
(Courtesy-Instagram)
देखें या ना देखें?
Farrey एक शानदार फिल्म है, जिसे आप अपनी फैमिली के साथ जाकर जरूर देखें। फिल्म में सभी हैरान करने वाली चीजों के बीच एक दर्शक के रूप में, जो बात सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वह यह है कि फिल्म का अंत कितनी समझदारी से होता है, जहां हर किसी को अपने गलत कर्मो का फल नहीं मिलता, जो इसे हकीकत से जोड़ती है क्योंकि अक्सर असल दुनिया में भी यही होता है। Farrey बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, जिसे आप अपने पास के थिएटर्स में देख सकते हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
आपको Farrey Review 2023 कैसा लगा? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। बॉलीवुड से जुडी खबरों के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।