Deepika Padukone Pregnant: बॉलीवुड का सबसे फेमस कपल Deepika Padukone और Ranveer Singh ने फाइनली अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है।
Deepika Padukone Pregnant: Deepika Padukone और Ranveer Singh बॉलीवुड के ना सिर्फ सबसे फेमस कपल हैं बल्कि हाइएस्ट पेड जोड़ा भी है। कुछ समय से ये कपल अपने प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर चर्चा में बना हुआ था, लेकिन इसी बीच कपल ने ऑफिशियली अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज अनाउंस कर दी है।
(Courtesy-Instagram)
Deepika Padukone Pregnant
दरअसल, Deepika Padukone और Ranveer Singh ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बेबी के आने की न्यूज है। तस्वीर में बैलून, बेबी के कपड़े और जूते बने हुए हैं। इस फोटो पर लिखा है ”सितंबर 2024।” इसका मतलब है कि Deepveer का पहला बेबी सितंबर में होगा।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Deepika Padukone ने Koffee with Karan में पहनी ब्लैक ड्रेस, ग्लैमरस अंदाज देख फैंस हुए हैरान
कपल ने अपनी इस बड़ी न्यूज को काफी सिंपल तरीके से आउट की। जब से ये न्यूज सामने आई है, तब से हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। फिर चाहे वो उनका फैन हो या कोई स्टार।
(Courtesy-Instagram)
हम भी BTVNEWZ की ओर से Deepveer को प्रेग्नेंसी की बधाई देते हैं। आप Deepika Padukone और Ranveer Singh की प्रेग्नेंसी न्यूज से कितना खुश हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज के साथ।