Bigg Boss 16 में बीते एपिसोड में Salman Khan ने Priyanka Chahar Choudhary की किस्मत चमका दी है। चलिए आपको बताते हैं पूरा माजरा।
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 16 जल्द ही अपने अंतिम पड़ाव पर आने वाला है। हाल ही में Weekend Ka Vaar हुआ, जिसमें फेमस फिल्म मेकर Ekta Kapoor और Dibakar Banerjee गेस्ट बनकर आए। उन्होंने Nimrit Kaur Ahluwalia को अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया है, जो उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है।
Salman ने चमकाई Priyanka की किस्मत
इसके अलावा शो के होस्ट Salman Khan ने Priyanka Chahar Choudhary की किस्मत चमका दी है। दरअसल, Weekend Ka Vaar में होस्ट से Priyanka से कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे उनके फैंस खुशी से झूम रहे हैं। Salman घरवालों से बात कर रहे थे तभी उन्होंने Priyanka से कहा, ”जब इस घर से बाहर निकलना, तो मुझ से मिलना। मेरे पास आपके लिए कुछ है।”
Bigg Boss Winner
My glam Winner
Soon to be the Queen ruling over Bollywood.But Will Always pray and happy for my both cuties that is#AnkitGupta#PriyankaChaharChaudhary
Together make#PriyAnkitREUNITE PRIYANKIT IN BB16 pic.twitter.com/Z58cQHcBIi
— Rudra yadav (@Rudraya61033884) January 22, 2023
जब से Salman ने ऐसा कहा है तब से उनके फैंस ये अंदाजा लगा रहे है कि Salman जल्द ही Priyanka को अपनी किसी फिल्म में कास्ट करेंगे। एक तरफ उनके फैंस इससे बेहद खुश हैं, वहीं Archana Gautam भी उनके लिए खुश दिखीं। उन्होंने अपनी दोस्त Priyanka को बधाई दी और कहा, ”Salman सर ने तेरी लाइफ बदल दी है।”
(ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 : एक बार फिर Tina पर बरसें भाईजान, क्या घर से चली जायेंगी अदाकारा? ► BTVNEWZ)
बता दें कि Soundarya Sharma घर से बेघर हो गई हैं, जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। उनके जाने के बाद से घर में कुल 8 सदस्य बचे हैं, जिनमें Tina Datta, Shalin Bhanot, Priyanka Chahar Choudhary, Archana Gautam, MC Stan, Shiv Thakare, Nimrit Kaur Ahluwalia और Sumbul Touqeer Khan हैं।
इस हफ्ते ‘Ticket To Finale’ Nimrit के पास है और वह घर की कैप्टन हैं। उन्होंने Shiv Thakare को हराकर ‘Ticket To Finale’ अपने नाम किया है। इस बार Bigg Boss भी गेम खेल रहे हैं तो ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किस-किस को फिनाले का टिकट मिलेगा।
इससे पहले Salman ने Shukrawar Ka Vaar में Tina Datta पर बरसते नजर आए थे, जिसमें वह Tina को यह कह रहे थे कि जब Shalin Bhanot के साथ उनके रिश्ते अच्छे थे तब Tina ने उनके खिलाफ कुछ भी नहीं कहा और अब जब उनसे बातचीत बंद हो गई है तब वह Priyanka से Shalin के बारे में उलटी सीधी बातें बोल रही थीं। Tina Salman के फटकारों से रोने लग गई थीं और अपने घर जाने की बात करने लगी थीं। Priyanka उनको चुप भी कराया था।
अब देखना ये होगा कि Bigg Boss 16 में आगे कौन से ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। ऐसी ही खबरों के लिए बने रहें BTVNEWZ के साथ।