Bigg Boss 16 में नए ट्विस्ट के चलते Archana, Shalin और Vikas की वजह से घर में देखने को मिला हंगामा। इनके गुस्से की वजह से शो में आएंगे दिलचस्प मोड़।
Bigg Boss 16 शुरू से ही एक कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाला शो रहा है। जहां पर कभी भी शांति देखने को नहीं मिलती क्योंकि आए दिन सभी सदस्यों को एक दूसरे से हमेशा लड़ते झगड़ते दिखाई पड़ते हैं। इन दिनों शो का 13वां हफ्ता चल रहा है।
काफी समय से Archana और Vikas के बीच झड़प देखने को मिल रही है। कुछ वक्त पहले देखने को मिला था कि Archana ने Vikas पर गर्म पानी फेंक दिया था, जिसके बाद घर में इस बात पर बवाल हुआ था। दोनों की लड़ाई अभी तक खत्म नहीं हुई है, क्योंकि बीते एपिसोड में दोनों के बीच एक बार फिर बिग फाइट हो गई है, जिसमें Archana ने Vikas को ना सिर्फ गालियां दी बल्कि उन्हें ये तक कह दिया कि वह कभी बाप नहीं बन पाएंगे।
एपिसोड में दिखाया गया, कि दोनों किचन में थे और Vikas बर्तन धो रहें थे। इसी दैरान Archana Vikas से अपशब्द कहे जिस पर वे भड़क उठे। इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई होती दिखती है। दरअसल, Vikas ने Archana के साथ अपनी वाइफ की प्रेगनेंसी की बात शेयर की थी। इसी का फायदा उठा कर Archana उनपर तंज कसने लगती हैं और अपशब्द कहती हैं। मोहतरमा की बातें इस कदर Vikas के दिल को चुभती है कि उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। ये बात Vikas को बिल्कुल अच्छी नही लगती और वो भी Archana को मुंह तोड़ जवाब देते दिखते हैं।
View this post on Instagram
(ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Archana Gautam को फिर आया गुस्सा, Vikas Manaktala पर फेंका गर्म पानी ► BTVNEWZ)
Shalin-Archana की भी हुई लड़ाई
शो में दूसरी तरफ Shalin और Archana की लड़ाई भी देखने को मिली, जिसके बाद वह आग बबूला हो गए और घर से जाने की जिद करने लगे थे। दरअसल, खाने को लेकर उनकी और Archana की बुरी तरह बहस हो गई थी। गुस्से में Shalin ने Archana को ‘दो कौड़ी’ की औरत बता दिया, जिसके जवाब में Archana ने उनके परिवार और एक्स वाइफ Diljeet Kaur को ‘दो कौड़ी’ का कह दिया। ये सुनकर Shalin का गुस्सा सांतवे आसमान पर आ गया और उन्होंने घर की कुर्सियों तक को फेंक कर तोड़-फोड़ कर दी। इसके बाद उन्होंने Bigg Boss से कंफेशन रूम में बुलाने की अपील की और घर से बाहर की बात करने लगे।
अब देखना होगा कि क्या Shalin की विश Bigg Boss पूरी करेंगे या नहीं। साथ ही देखना ये होगा कि Weekend Ka Vaar में Salman Khan Archana पर कोई कड़ा एक्शन लेते हैं या नहीं।