BB17 Latest News: रियलिटी शो Bigg Boss में Vicky Jain की मां की एंट्री हुई, जहां Ankita Ankita और उनकी सास के बीच बहस हो गयी है। आइये आपको बताते हैं।
BB17 Latest News: Salman Khan का फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 17 जल्द ही खत्म हो जायेगा। 28 जनवरी को इस सीजन का विनर घोषित हो जाएगा। बता दें इस सीजन में फैमिली वीक शुरु हो गया है। BB हाउस का यह वीक दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। लेकिन इस शो में तगड़ा हंगामा देखने को मिल रहा है, जिसमें सास-बहू का आपस में झगड़ा हो चुका है।
(Courtesy-Twitter)
इस सीजन में Vicky Jain की मां और उनकी पत्नी Ankita Lokhande की मां शो में सबसे पहले दिखीं। दोनों के एंट्री का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल है।
(Courtesy-Twitter)
हाल ही में Ankita और उनकी सास के बीच खतरनाक बहस देखने को मिली, जिसे देख फैंस दंग रह गए। Bigg Boss सीजन 17 में जब Vicky की मां आईं, तो सबसे पहले उन्होंने अपनी बहू Ankita Lokahnde पर प्यार लुटाया। उस समय एक्ट्रेस थोड़ा घबरा गयी थीं। उसके बाद दोनों के बीच नॉर्मल बातचीत हुई। फिर वे थैरेपी रूम में गए और उन दोनों में बहस शुरू हो गयी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
(Courtesy-Twitter)
वीडियो में दिख रहा है कि Ankita की सास उन दिनों का जिक्र कर रही हैं, जब उन्होंने अपने पति Vicky Jain को लात मारी थी। Vicky की मां ने कहा, “जब तुमने पहली बार लात मारी थी, तो पापा ने सीधे तुम्हारी मां को फोन किया था और कहा कि क्या आप भी अपने पति को ऐसे ही ऐसे ही लात मारती थी?
सास की यह बात Ankita को अच्छी नहीं लगी और वह बहुत ज्यादा भड़क गयीं। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरी मम्मी को फोन करने की जरूरत क्या थी? मेरे पापा की तो डेथ हो चुकी है, तो मेरे मां और पापा को मत बोलो प्लीज।”
(Courtesy-Twitter)
जब से फैंस ने यह वीडियो देखा है, तब से वे यह सोचने पर मजबूर हो गये हैं कि अब क्या होगा? बता दें जब Ankita Lokhande की मां शो में आई थीं, तो उन्होंने अपने दामाद और बेटी को बैठाकर समझाया और कहा कि तुम्हारे रिश्ते की रियल साइड बाहर दिख ही नहीं रही है।
(Courtesy-Twitter)
अब आगे देखना है कि Vicky की मां और Ankita के बीच की यह बहस क्या मोड़ लेती है? क्या इससे पति-पत्नी के बीच और ज्यादा विवाद बढ़ जाएगा? इसी तरह के हजारों सवाल दर्शकों के मन में हैं।
(Courtesy-Twitter)
अब देखना ये होगा कि शो के बाद Ankita और उनकी सास के बीच सब ठीक हो जाएगा या नहीं। BB17 से जुड़ी Latest News पाने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।