Anupamaa Update: टीवी सीरियल Anupamaa में खतरनाक ड्रामा होने को है। Shurti के चले जाने के कारण Adhya अपने पापा पर गुस्सा निकालेगी।
Anupamaa Update: पांच सालों से फेमस टीवी धारावाहिक ‘Anupamaa’ में अब एक और नया ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल में खतरनाक ड्रामा चल रहा है। Shruti को Anuj और Anupamaa के रिश्ते के बारे में पता चलने के कारण वह अहम फैसला लेगी, जिसके कारण Anuj Kapadia के घर में हंगामा हो जायेगा।
(Courtesy-Twitter)
बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि Shruti को Anuj और Anupamaa के रिश्ते के बारे में जब पता चला था, तो उसके कारण उसने अलग होने का फैसला ले लिया था। अब अपकमिंग एपिसोड में Shruti घर छोड़कर जाने वाली है और Aadhya अपने पापा पर खतरनाक तरीके से गुस्सा हो जाएगी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
(Courtesy-Twitter)
Anupamaa Update
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि Anupamaa का सच जान लेने के बाद Shruti जब घर छोड़कर जाने लगती है, तो उसे Anuj रोकता है। इसी बीच में Aadhya स्कूल से आ जाती है और वह Shruti को जाते देख घबरा जाती है। फिर Aadhya चिल्लाकर कहती है कि “यह सब Anupamaa के कारण हो रहा है।” Aadhya कई बार Shruti से पूछती है कि वह क्यों जा रही है? लेकिन Shruti उसे कुछ नहीं बताती है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Twitter)
पाकिस्तानी राइटर Yasir Hussain ने इंडियन टीवी सीरियल्स पर कसा जबरदस्त तंज, कहा “जहर ड्रामा”
Aadhya भड़की Anuj पर
जब Shruti घर को छोड़कर चली जाती है, तब Anuj अपनी बेटी Aadhya से बोलता है कि उसने उसे Anupamaa के बारे में सब कुछ बता दिया है। यह सुनकर Aadhya बहुत ही ज्यादा भड़क जाती है और Anuj से कहती है कि किसी भी कीमत पर वह Shruti को घर में वापस ले कर आये। इसके बाद वह अपने रूम ने जाकर तोड़-फोड़ करने लगती है।
(Courtesy-Twitter)
Anu के लिए आएगी नयी आफत
उधर Anu को पहली सैलरी मिलती है और वह काफी खुश होती है। साथ ही उसे कुछ बैचेनी सी भी महसूस होती है। Vanraj अपने मां और पिताजी से कहता है कि वह अमेरिका जा रहा है। यह इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वह अमेरिका जाकर Anupamaa को परेशान करेगा।
अब देखते हैं की फुल एपिसोड में क्या होगा? Anupamaa अपने ऊपर आने वाले इस खतरे से कैसे निपटेगी?
आपको यह अपडेट कैसा लगा? कमेंट में जरूर बताएं और इस टीवी सीरियल से जुड़ी सभी अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।