Ankita-Vicky Jain Spotted: BB17 शो में अपने झगड़ों और तलाक की बात से चर्चित Vicky Jain और Ankita Lokhande फिनाले के बाद पहली बार स्पॉट हुए हैं।
Ankita-Vicky Jain Spotted: Salman Khan का फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 17 का हर एक एपिसोड दर्शकों का ध्यान खींचने में काफी सफल रहा था। शो में आये सभी कंटेस्टेंट्स किसी न किसी तरह से लोगों की नजरों में आते रहे। कभी Munawar Faruqui अपनी लव लाइफ के कारण, तो कभी Isha Malviya अपने प्रजेंट-पास्ट बॉयफ्रेंड के कारण। इनके अलावा Ankita Lokhande और Vicky Jain एक-दूसरे से झगड़ने के कारण लाइमलाइट में रहे थे।
(Courtesy-Twitter)
Ankita और Vicky के झगड़े Bigg Boss 17 में इस कदर बढ़ गए थे कि वह तलाक लेने तक की बात करने लगे थे। अब रियलिटी शो खत्म हो चुका है। कंटेस्टेंट्स काफी समय बाद अपने दोस्तों और घरवालों से मिले हैं, जिस कारण सभी पार्टी कर रहे हैं। इसी बीच Ankita Lokhande और Vicky Jain को शो के बाद पहली बार एक साथ देखा गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
(Courtesy-Twitter)
Ankita-Vicky Jain Spotted
Pavitra Rishta फेम Ankita Lokahnde और उनके पति Vicky Jain को बीती रात डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि Ankita-Vicky अपनी कार से उतर रहे हैं, जहां उन्हें मीडिया ने घेर लिया। उसके बाद कपल ने होटल के गेट के सामने खड़े होकर फोटोशूट करवाया।
(Courtesy-Instagram)
BB17 सेंसेशन Ayesha Khan के हाथ लगी बड़ी फिल्म, जानें किस मूवी में रोमांस करती आयेंगी नजर
डेट के दौरान एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जबकि Vicky ब्लैक कलर की ड्रेस में थे। कपल काफी ज्यादा खुबसूरत लग रहा था। यह पहली बार था, जब फिनाले के बाद दोनों एक साथ स्पॉट हुए।
Ankita Lokhande and Vicky Jain first appearance together last night in the city for dinner date
.
.
.#AnkitaLokhande #VickyJain #TellyBuzz #Tellywood #TellyCouple #BiggBoss17 @anky1912 pic.twitter.com/uTMqIJX3rU— India Forums (@indiaforums) February 3, 2024
(Courtesy-Twitter)
Ankita और Vicky Jain का डेट पर जाते हुए यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस क्लिप को देख कर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो देखकर लोग Ankita को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं, “4 दिन तक बर्नोल लगाया तब जलन खत्म हुई, फाइनली देश को शकल दिखाने आ गयी बेशरम”, तो एक ने कमेंट किया है “इन दोनों का Bigg Boss का नाटक खत्म नहीं हुआ।” इसी तरह के हजारों कमेंट कर लोग ट्रोलिंग कर रहे हैं।
(Courtesy-Twitter)
इन दोनों की शादी शो के दौरान एक मजाक बन कर रह गयी थी, पर पिछली रात Ankita Lokhande और Vicky Jain को एक-साथ डिनर डेट पर जाते देख लोग हैरान रह गए हैं।
(Courtesy-Twitter)
आपको कपल का एक साथ डिनर डेट पर जाने की खबर पढ़कर हैरानी हुई या नहीं? कमेंट में जरूर बताएं और इसी तरह की अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।