Aaradhya Bachchan Birthday 2023: Aishwarya और Abhishek ने अपनी बेटी Aaradhya को 12वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और एक प्यारा मैसेज भी शेयर किया।
Aaradhya Bachchan Birthday 2023: Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai Bachchan की बेटी Aaradhya का आज 12वां जन्मदिन हैं। Aaradhya बिलकुल अपनी मां Aishwarya जैसे नेचर की हैं और सभी उन्हें बहुत पसंद करते हैं। 17 नवंबर 2023 को Abhishek और Aishwarya ने इस मौके पर अनदेखी फोटोज के साथ एक प्यारा सा मैसेज शेयर करते हुए अपनी लाड़ली बेटी को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं।
(Courtesy-Instagram)
Aaradhya Bachchan Birthday 2023
Aishwarya Rai Bachchan और Aaradhya Bachchan बी-टाउन की सबसे प्यारी मां-बेटी की जोड़ी हैं। इन दोनों को अक्सर एक साथ समय बिताते हुए देखा जाता है और Aaradhya अपनी मां के बहुत करीब हैं। Aaradhya अब 12 साल की हो गई हैं और उनकी मां Aishwarya ने उन्हें प्यारे मैसेज के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बेटी के जन्मदिन के अवसर पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया। Aishwarya ने Aaradhya के साथ एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की जिससे आपका दिल पिघल जाएगा।
(Courtesy-Instagram)
Aishwarya ने लिखा, “मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मेरी प्यारी एंजेल Aaradhya। तुम मेरे जीवन का मोस्ट इम्पोर्टेन्ट पार्ट हो… मैं तुम्हारे लिए सांस लेती हूं… मेरी सोल… 12वां जन्मदिन मुबारक हो। भगवान तुम पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखें। धन्यवाद की तुम मेरी लाइफ में आईं।मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। आप सबसे अच्छी हो”।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
( ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai Net Worth: 50 साल की हुईं पूर्व ‘मिस वर्ल्ड’, जानें एक्ट्रेस की संपत्ति )
इस बीच Abhishek Bachchan ने भी अपनी बेटी Aaradhya को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। Abhishek ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के साथ एक पुरानी तस्वीर डाली, जिसमें Aaradhya अपने पिता की गोद में बैठी हुई उन्हें देख रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए Abhishek ने लिखा: “जन्मदिन मुबारक हो मेरी लिटिल प्रिंसेस! मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Aaradhya के लिए Aishwarya और Abhishek की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए, उनके फैंस और दोस्तों ने उन पर प्यार बरसाया। Abhishek की बहन और Aaradhya की बुआ Shweta Bachchan ने दो लाल दिल वाले इमोजी का कमेंट किया। अभिनेता Fardeen Khan ने लिखा, “बधाई हो।” Abhishek की फिल्म Dhoom की को-एक्ट्रेस Isha Deol ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो,” Preity Zinta ने कमेंट किया, “जन्मदिन मुबारक हो Aradhya भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें।”
(Courtesy-Instagram)
Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai Bachchan अप्रैल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। 2011 में उनकी ek बेटी Aaradhya Bachchan हुई। वह बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं और फिलहाल मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। हम भी Aaradhya Bachchan को उनके जन्मदिन की ढेर साड़ी बधाइयां देते हैं।
12 साल की हुईं बच्चन परिवार की लाडली Aaradhya Bachchan, फेमस स्टार किड्स में से हैं एक
(Courtesy-Instagram)#AishwaryaRai #AaradhyaBachchan #happybirthdayaaradhyabachchan #AmitabhBachchan #BTVNEWZ @btvnewz pic.twitter.com/Zv8BFb8wwr
— BTVNEWZ (@btvnewz) November 17, 2023
(Courtesy-Twitter)
आपको Aaradhya Bachchan Birthday 2023 पर Abhishek और Aishwarya के पोस्ट्स कैसे लगे? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। ऐसी ही बॉलीवुड से जुडी खबरें जानने के लिए हमारे पेज BTVNEWZ के साथ बने रहें।