Rubina Dilaik Pregnancy: हाल ही में Rubina Dilaik ने खुलासा किया कि वह जुड़वां बच्चों की मां बनेंगीं। इसके साथ ही उन्होंने और भी कई बातें की।
Rubina Dilaik Pregnancy: छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस Rubina Dilaik इन दिनों अपनी Pregnancy को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दे रही हैं और साथ ही अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हाल ही में वह एक शो में गई, जहां उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी पर बात की और कई खुलासे भी किए।
(Courtesy-Instagram)
Rubina Dilaik Pregnancy
Rubina Dilaik और उनके पति Abhinav Shukla शादी के 5 साल बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं। जल्द ही उनके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं। अब उन्होंने बताया कि वह जुड़वां बच्चों को जन्म देंगी। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी में ही उनका कार एक्सीडेंट हुआ था।
(Courtesy-Instagram)
Rubina ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट शुरु किया है, जिसका नाम ‘Kisine Bataya Nahi- The Mamacado Show’ है। ये शो उनकी प्रेग्नेंसी जर्नी पर आधारित है। पहला एपिसोड आउट हो चुका है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी इस जर्नी पर बात की।
शो में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की है। सबसे पहले एक्ट्रेस ने अनाउंस किया कि वह ट्विन्स एक्सपेक्ट कर रही हैं। साथ ही इस पर उनके पति का क्या रिएक्शन था वो भी एक्ट्रेस ने बताया। बतौर Rubina, ”जब मैंने अपने पति को इसके बारे में बताया तो वह हैरान रह गए।”
एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की शुरुआत पर बात करते हुए बताया कि कैसे डॉक्टर्स नें उन्हें डरा दिया था। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें स्टार्टिंग के 12 हफ्ते सीरियस रहने को कहा और इसका जिक्र भी किसी से करने के लिए मना कर दिया। आगे एक्ट्रेस ने बताया, ”यही कारण था कि हमने 3 महीने तक किसी से नहीं बताया। क्योंकि कभी कभी ऐसी संभावना होती है कि मिसकैरेज के चांसेज ज्यादा होते हैं। इसलिए मैं इन बातों से डरी हुई थी। हमें मेडिकली श्योर होना था कि दोनों बच्चें सही है या नहीं, उनकी सांसे चल रही है या नहीं।” एक्ट्रेस ने अपने स्टार्ट के तीन महीनों को काफी तनावपूर्ण बताया है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
ऐसा था पति का रिएक्शन
बातचीत में उन्होंने अपने पति का रिएक्शन भी बताया। उन्होंने कहा, मुझे आज भी वो दिन याद है, जब मुझे अपनी ट्विन प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला और हम घर लौट रहे थे। मैंने Abhinav से कहा कि ये बहुत कॉम्लीकेट है और हमें बहुत सतर्क रहना है। मैं एक्साइटेड थी लेकिन डरी और घबराई हुई भी थी।
(Courtesy-Instagram)
प्रेग्नेंसी में हुआ था कार एक्सीडेंट
एक्ट्रेस ने अपने पॉडकास्ट में ये भी खुलासा किया कि जब वह तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं, तब उनका कार एक्सीडेंट हो गया था। उन्होंने कहा, तीसरे महीने की प्रेग्नेंसी स्कैन से जब हम वापस लौट रहे थे तब कार का एक्सीडेंट हो गया था। मुझे झटका लगा और मैं पीछे गिर गई और फिर मेरा सिर लगा। यही कारण था कि मैं बहुत घबरा गई थी और किसी से भी ये बात नहीं कही थी।
प्रेग्नेंसी में हुई मुश्किलों पर भी की बात
एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में हुई मुश्किलों पर भी बात की और बताया कि चार महीने बाद उन्हें पीछ संबंधी समस्याएं होने लगीं। वह स्ट्रिक्ट डाइट लेने लगी और उन्हें हाई बीपी, डायबटीज के खतरे होने लगे और वह प्रिकॉशन लेने लगी। ऐसे में उन्हें अपनी डाइट पर कंट्रोल रखना पड़ा।
(Courtesy-YouTube)
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी में खूब गर्मी लगती है और पसीना आता है। वह डेढ़ माह तक अपने पैरों को बर्फ के ठंडे पानी में भिगोती रहीं। इतना ही नहीं वह दिन में दो से तीन बार नहाती थीं। सोने के लिए वह 16 डिग्री पर एसी का तापमान रखती थीं। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि इन सबके कारण उनके पति ने काफी कुछ सहा है। वह बीमार भी हुए हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी साफ किया कि वह शिकायत नहीं कर रही हैं, बल्कि वह खुद को धन्य मानती हैं।