Shehnaaz Gill Look 2023: Shehnaaz ने हाल ही में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं।
Shehnaaz Gill Look 2023: Bigg Boss 13 से फेमस हुईं Shehnaaz Gill आज बी-टाउन में अपनी जगह बना चुकी हैं। फिल्मों की दुनिया में प्रवेश कर चुकीं Sana हर दिन किसी ना किसी चर्चा का विषय जरूर होती हैं। हाल ही में Sana ने अपनी शानदार देसी लुक में तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं ये तस्वीरें।
(Courtesy-Instagram)
Shehnaaz Gill Look 2023
Shehnaaz Gill सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी लेटेस्ट फैशनेबल तस्वीरों और वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं। चाहे वो बोल्ड लुक हो या देसी वह अपनी इन तस्वीरों से फैंस को काफी हैरान कर देती हैं।
(Courtesy-Instagram)
एक्ट्रेस की ये अद्भुत तस्वीरें देख आप भी उनके देसी रूप पर फिदा हो जाएंगे।
(Courtesy-Instagram)
बुधवार को Sana ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटोज पोस्ट की। एक्ट्रेस इन फोटोज में देसी लुक में काफी सिंपल और सुन्दर नजर आईं। फोटोज में Sana ने ग्रीन कलर का वेलवेट सलवार सूट पहना हुआ है। छोटे झुमके और न्यूड मेकअप में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
(Courtesy-Instagram)
( ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill ने किए ‘बाबा बद्रीनाथ’ के दर्शन, शेयर कीं मनमोहक तस्वीरें )
एक्ट्रेस अपनी सादगी और खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत रही हैं। इन तस्वीरों में उनकी कातिलाना अदाएं देख फैंस काफी इंप्रेस नजर आए, जिसकी वजह से ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं।
(Courtesy-Instagram)
Shehnaaz Gill की अगली फिल्म
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan से उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। फिर एक्ट्रेस ने हाल ही में एक फिल्म ‘Thank You For Coming’ में काम किया।
(Courtesy-Instagram)
उनकी आने वाली फिल्म ‘100%’ है, जिसमें वह John Abraham और Ritesh Deshmukh जैसे कलाकारों के साथ दिखाई देंगी।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
आपको Shehnaaz Gill Look 2023 की ये फोटोज कैसी लगीं? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। बॉलीवुड से जुडी खबरों के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।