Tejas Collection Day 1 : Kangana Ranaut की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो चुकी हैं। चलिए आपको फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन बतातें है।
Tejas Collection Day 1: हम बात कर रहे है Kangana Ranaut की फिल्म Tejas की, जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरो में जोर-शोर से दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और थ्रिल से भरपूर है। Tejas अपने ट्रेलर से ही चर्चा में थी और रिलीज होने के बाद पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी।
(Courtesy-Instagram)
Tejas ने पहले ही दिन लोगों का खूब प्यार बटोरा है। इस फिल्म को Sarvesh Mewara द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में Kangana के आलावा Varun Mitra और Anshul Chauhan जैसे कलाकार लीड रोल में है। इस फिल्म को Ronnie Screwvala और Vicky Vijay द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म को रिलीज हुए एक ही दिन हुआ है और उस हिसाब से फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की है।
क्या है कहानी
Tejas की कहानी एयरफोर्स में भर्ती पायलट Tejas Gill पर बेस्ड है। वे एयरफोर्स में भर्ती होकर देश के लिए कुछ करना चाहती है इसलिए वो पायलट बनती है। Tejas पायलट बनकर देश की रक्षा के लिए मुश्किल से मुश्किल मिशन भी पार कर जाती है। फिल्म में उसकी बहादुरी और देशभक्ति के जज्बें को दर्शाया गया है। इस फिल्म में महिलाओं का एयरफोर्स में भर्ती होने पर भी जोर दिया गया है। देशभक्ति के जज्बे और इस फिल्म में Kangana की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे है।
(Courtesy- Instagram )
यहां देखे फिल्म का ज़बरदस्त ट्रेलर-
(Courtesy-YouTube)
Tejas Collection Day 1
Tejas सिनेमाघरों में रिलीज होते ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 45 करोड़ है। उस हिसाब से फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की Sacnilk के मुताबिक Tejas ने पूरे भारत में कुल मिलाकर फर्स्ट डे 1 करोड़ 25 लाख का कलेक्शन किया है, जो पहले दिन के हिसाब से अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हैं । यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है।
View this post on Instagram
(Courtesy- Instagram)
फिल्म के बजट के हिसाब से पहले दिन अच्छी ओपनिंग हुई है। क्रिटिक को भी Tejas पसंद आ रही है। हालांकि इस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है, तो संभावना है कि इस फिल्म की कमाई का ग्राफ ज़रूर ऊपर जायेगा। अब Kangana की मच अवेटेड Tejas आने वाले दिनों में कितनी कमाई करती है ये तो वक़्त ही बताएगा।
आपको Tejas Collection Day 1 पर हमारा आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट करके ज़रुर बताएं। फिल्मों से जुड़ी ऐसी ही अपडेट पाने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।