Yuvraj Singh Affairs: क्रिकेटर Yuvraj आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि उनका किन बॉलीवुड हसीनाओं से अफेयर रह चुका है।
Yuvraj Singh Affairs: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर Yuvraj Singh आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। Yuvraj को भारत के ‘Sixer King’ के रूप में भी जाना जाता है। अपनी वाइफ Hazel Keech से शादी करने से पहले उनके छह हाई-प्रोफाइल अफेयर्स भी रह चुके हैं। तो आइए हम उन बॉलीवुड हसीनाओं के साथ उनके अफेयर्स पर एक नजर डालते हैं, जिनके साथ वह अपने करियर के दौरान काफी चर्चे में रहते थे।
(Courtesy-Instagram)
Yuvraj Singh Affairs
Yuvraj Singh का नाम अक्सर Deepika Padukone और उनकी टीम Kings XI Punjab की मालकिन Preity Zinta सहित इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों और मॉडलों से जोड़ा गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Deepika Padukone
uvraj Singh और Deepika Padukone के काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने की अफवाह थी। यह सब तब शुरू हुआ, जब Yuvi ने 2007 T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। Deepika मैच देखने जाती थीं और स्टैंड से Yuvraj Singh के लिए चीयर करती थीं। उन्होंने Yuvraj के जन्मदिन पर एक बर्थडे पार्टी भी आयोजित की थी। हालांकि, इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की।
(Courtesy-Twitter)
Minissha Lamba
हालांकि इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि Yuvraj Singh और Minissha Lamba एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। इनके रिश्ते की अफवाहें तब शुरू हुई, जब इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें Minissha और Yuvraj एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे थे। Yuvraj Singh ने इस बारे में चुप रहने का फैसला किया। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस ने कहा कि तस्वीर में दिख रही लड़की वह नहीं बल्कि उनकी हमशक्ल है।
(Courtesy-Instagram)
Neha Dhupia
वर्ष 2014 में अफवाहें आने लगीं कि Yuvraj Singh और Neha Dhupia डेट कर रहे हैं। ये अफवाहें तब शुरू हुई, जब दोनों को सिंगर-एक्टर Sophie Choudry की बर्थडे पार्टी में एक साथ देखा गया। फिर वे अक्सर IPL के आफ्टर पार्टीज में भी एक साथ नजर आते थे। हालांकि Neha ने सभी अफवाहों को गलत बताया और कहा “यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मैं Yuvraj को डेट नहीं कर रही हूं। मुझे नहीं पता कि लोग मुझसे क्यों पूछते रहते हैं कि मैं जीवन में कब ‘सेटल’ होने जा रही हूं।”
(Courtesy-Twitter)
Riya Sen
Deepika Padukone से ब्रेकअप के तुरंत बाद बॉन्ग ब्यूटी Riya Sen के प्रति Yuvraj के अफेयर की अफवाहें सामने आने लगी थीं। Yuvi की मुलाकात Munmun Sen की बेटी Riya से एक पार्टी में हुई और वहां से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। दोनों को अक्सर गेट-टुगेदर में एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए भी देखा जाता था। हालांकि उनका साथ ज्यादा दिन नहीं रहा और कुछ टाइम के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया।
(Courtesy-Twitter)
Kim Sharma
कम ही लोग जानते हैं कि क्रिकेटर एक समय Mohabbatein की एक्ट्रेस Kim Sharma के साथ रिश्ते में थे। 2007 में अलग होने से पहले इस एक्स कपल ने लगभग चार साल तक डेट किया। अफवाहों के अनुसार Kim का अब्यूसिव और ऑब्सेसिव स्वभाव के कारण Yuvi और वे अलग हो गए। लेकिन कुछ अन्य खबरों में कहा गया कि Kim Sharma की फिल्मों में बहुत ज्यादा एक्सपोज करने की आदत Yuvraj Singh की मां को पसंद नहीं थी इसलिए उन्हें अलग होना पड़ा।
(Courtesy-Twitter)
Preity Zinta
बॉलीवुड एक्ट्रेस और Kings XI Punjab की मालकिन Preity Zinta और Yuvraj Singh के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाह थी। हालांकि, पूर्व जोड़े ने ऐसी सभी अफवाहों को खारिज कर दिया लेकिन उन्हें कई बार IPL की आफ्टर पार्टियों में गले मिलते और किस करते देखा गया, जिसकी वजह से उनकी डेटिंग की अफवाहें बढ़ती गईं।
(Courtesy-Twitter)
आज क्रिकेटर अपनी पत्नी Hazel Keech के साथ हंसी खुशी जीवन बिता रहें हैं। हम भी Yuvraj Singh को उनके जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे हमेशा हेल्दी और फिट रहें।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
आपको Yuvraj Singh Affairs पर ये आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। बॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।