Riteish Deshmukh और Genelia Deshmukh की मराठी फिल्म Ved को 5 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने चार में दिन में शानदार कमाई की है। आइए आपको बताते हैं कुल कमाई।
Riteish Deshmukh और Genelia Deshmukh की मराठी फिल्म Ved 30 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए है और इस बीच फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है। इतना ही नहीं इस मराठी फिल्म ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले पछाड़ दिया है। ये फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और आने वाले समय में फिल्म की कमाई और बढ़ने के आसार हैं।
(Courtesy-Instagram)
मराठी फिल्म Ved तेलुगु फिल्म Majili से प्रेरित है, जिसमें Naga Chaitanya और Samantha Ruth Prabhu अहम रोल में थे। Ved की बात करें तो ये एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें द्वारा अभिनीत, Veda एक रोमांटिक ड्रामा है। जिसमें Riteish और Genelia अहम रोल में हैं। ये फिल्म अतीत और वर्तमान के बीच झूलती है। Ved में सितारों का मिश्रण है। Riteish अपने चरित्र के गुस्से को अच्छी तरह से व्यक्त करते हैं, जबकि Genelia की आंखें और भाव बहुत कुछ कहते हैं। इस फिल्म में Salman Khan का भी कैमियो हैं। वैसे Salman अपने दोस्त Riteish की पहली मराठी फिल्म Lai Bhaari का भी हिस्सा रह चुके हैं।
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- Cirkus Box Office Collection: दूसरे दिन भी नहीं चला Cirkus का जादू, जानें कुल आंकडा ► BTVNEWZ)
Ved ने चार दिन में कमाए इतने करोड़
आपको बता दें कि इस फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म क्रिटिक और ट्रे़ड एनालिस्ट Taran Adarsh के मुताबिक Ved ने पहले दिन में 2.25 करोड़, दूसरे दिन 3.25 करोड़, तीसरे दिन 4.50 करोड़ और चौथे दिन लगभग 3.02 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर फिल्म ने 13.02 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि फिल्म का बजट 10 करोड़ बताया जा रहा है। अगर ये सच है तो फिल्म अपनी लागत निकाल चुकी है।
#Marathi film #Ved is UNSTOPPABLE… Passes the make-or-break Monday test with flying colours… Day 4 [Mon] is HIGHER than Day 1 [Fri], which is a rarity… EXCELLENT TRENDING… Fri 2.25 cr, Sat 3.25 cr, Sun 4.50 cr, Mon 3.02 cr. Total: ₹ 13.02 cr. pic.twitter.com/cGCdrBQzTs
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2023
(Courtesy-Twitter)
Ved ने दी बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर
Riteish Deshmukh की Ved कमाई के मामले में कई बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ रही है। जहां Ved ने चौथे दिन 3.02 की कमाई की है, वहीं Ajay Devgan की Drishyam 2 ने रिलीज के सातवें सोमवार को सिर्फ 75 लाख ही कमाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म Cirkus से भी आगे निकल चुकी है।
(Courtesy-Youtube)
आपको बता दें कि आने वाले महीनों में Riteish के पास कई फिल्में हैं। वह Sonakshi Sinha और Saqib Saleem के साथ एक आगमी हॉरर कॉमेडी Kakuda में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास Sajid Khan की कॉमेडी फिल्म भी है, जिसमें John Abraham, Nora Fatehi और Shehnaaz Gill भी अहम रोल में होंगे।