Top 5 Valentine’s Day Films: वैलेंटाइन डे आने वाला है, जो कि कपल्स के लिए खास है। इस मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ ये फिल्में देख सकते हैं।
Top 5 Valentine’s Day Films: फरवरी का महिना चल रहा है और इस महीने में वैलेंटाइन वीक प्रेमी जोड़ों के लिए काफी खास होता है। इन सात दिनों में हर तरफ प्यार का नजारा दिखता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को खास बनाने के मूड में हैं, तो आपको बॉलीवुड की ये रोमांटिक फिल्में जरूर देखनी चाहिए।
(Courtesy-Twitter)
वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने पार्टनर को लेकर काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे। इस दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए आपको कुछ ऐसी हिंदी फिल्में देखनी चाहिए, जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ इंजॉय कर सकते हैं। इन्हें देखकर आप दोनों प्यार में डूब जायेंगे। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवैलेबल हैं।
(Courtesy-Twitter)
Top 5 Valentine’s Day Films
आइए आपको बताते हैं ओटीटी पर अवैलेबल बॉलीवुड की कुछ सदाबहार रोमांटिक मूवीज के बारे में, जो आपके लिए ही बनी हैं ।
-
Dilwale Dulhania Le Jayenge
Shah Rukh Khan और Kajol की सुपरहिट फिल्म DDLJ आपके वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए सबसे बढ़िया है। यह बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इस मूवी में आपको डांस, रोमांस और शानदार गाने मिलेंगे। साथ ही Raj और Simran की जोड़ी में आप दोनों पार्टनर एक-दूसरे को देखेंगे। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर देख सकते हैं।
(Courtesy-Instagram)
-
Jab We Met
Imtiaz Ali के डायरेक्शन में बनी ‘Jab We Met’ भी एक हिट मूवी है, जो आपके लवर को रोमांटिक अहसास करायेगी। यह एक एंटरटेनिंग और रोमांटिक फिल्म है। इसमें Shahid Kapoor और Kareena Kapoor Khan ने शानदार अभिनय किया है। इसे पार्टनर के साथ जरूर देखें। यह Prime Video पर उपलब्ध है।
(Courtesy-Instagram)
Top 5 Romantic Web Series on Amazon Prime: 5 ऐसी मोस्ट रोमांटिक वेब सीरीज, जो हैं काफी शानदार
-
Kuch Kuch Hota Hai
Karan Johar के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Kuch Kuch Hota Hai’ मूवी भी आपके वैलेंटाइन डे को यादगार बना सकती है। इसमें लीड एक्टर Shah Rukh Khan, Rani Mukherji और Kajol हैं। इस फिल्म को आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर Netflix पर देख सकते हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
-
Love Aaj Kal
डायरेक्टर Itmtiaz Ali के ही डायरेक्शन में बनी ‘Love Aaj Kal’ साल 2009 की एक शानदार मूवी है। यह रोमांस का एक मॉडर्न व्यू दिखाती है, जिसमें अलग-अलग टाइम के प्यार और इसमें आये चेंज को दिखाया गया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका Saif Ali Khan और Deepika Padukone ने निभाई है। अपने लवर के साथ आप इसे जरूर देखें। यह Netflix और Jio Cinema पर अवैलेबल है।
(Courtesy-Twitter)
-
Barfi
Anurag Basu द्वारा निर्देशित फिल्म Barfi भी वैलेंटाइन डे के दिन देखने के लिए बेस्ट है। Barfi प्यार, दोस्ती और सैक्रीफाईज पर बेस्ड है। इस फिल्म को देखकर आप प्यार का असली मतलब समझ जायेंगे। मूवी में हंसने और रुलाने के कई सीन हैं। मुख्य भूमिका Ranbir Kapoor, Priyanka Chopra और Ileana D’Cruz ने निभाई है। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं।
(Courtesy-Twitter)
ये थी वैलेंटाइन डे स्पेशल रोमांटिक फिल्म की लिस्ट, जिनमें से किसी भी एक फिल्म को आप अपने लवर या पार्टनर के साथ मिलकर देख सकते हैं।
(Courtesy-Twitter)
आपको Top 5 Valentine’s Day Films की लिस्ट कैसी लगी? कमेंट में जरूर बताएं और मूवीज से जुड़ी अन्य अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।