Rashami Desai Birthday: छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस Rashmi आज अपना 38वां बर्थडे मना रही हैं। आइए उनकी जर्नी और स्ट्रगल की कहानी जानते हैं।
Rashami Desai Birthday: टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस Rashmi Desai अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। ‘Uttaran’ टीवी शो फेम Rashami Desai आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अभिनेत्री जिस मुकाम पर पहुंची हुई हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी दिक्कतों का सामना किया है।
(Courtesy-Instagram)
Rashami Desai आज के समय में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी काफी बड़ी फैन बेस है। एक्ट्रेस ने अपने करियर को सक्सेस पर पहुंचाने के लिए काफी तगड़ी मेहनत की है। आइए पूरी बात बताते हैं।
(Courtesy-Twitter)
13 फरवरी 1986 को असम के नागांव में Rashami Desai का जन्म हुआ था। उनका असली नाम Divya Gosai है पर एक्टिंग करियर में आने के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल लिया है। Rashami ने फिल्म दुनिया में कदम असमी फिल्मों से की थी, लेकिन वहां उन्हें सिर्फ छोटे रोल ही मिल सके थे। इस कारण एक्ट्रेस को अच्छी पहचान नहीं मिल पाई थी।
(Courtesy-Twitter)
कास्टिंग काउच का शिकार
इसके बाद Rashami ने अनेक भोजुपरी फिल्मों और टीवी सीरीज में भी काम किया। साथ ही एक्ट्रेस ने बी ग्रेड की फिल्मों में एक्टिंग की थी। इस तरह की मूवी और फिल्मों में काम करने बाद भी अभिनेत्री को पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी। अपने स्ट्रगल के दिनों में एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का भी शिकार हुई हैं। वह बताती हैं कि ऑडिशन के दौरान किसी आदमी ने उनके ड्रिंक्स में ड्रग्स मिलाकर गलत काम करने की कोशिश भी की थी।
(Courtesy-Instagram)
Tejasswi Prakash ने डीप ब्लाउज और लहंगा पहने शेयर की तस्वीरें, इंटरनेट पर पारा हुआ गर्म
करियर और सफलता
साल 2008 में Colors TV चैनल पर प्रसारित टीवी धारावाहिक ‘Uttaran’ में Rashami Desai ने Tapasya Thakur का रोल किया था। तब शो में एक्ट्रेस की एक्टिंग को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया, जिसके चलते वह काफी ज्यादा पॉपुलर हो गयी थीं। इसके बाद Rashami को एक दे बढ़कर बढ़िया प्रोजेक्ट मिलने लगे। अब तक वह कई सारे सुपरहिट टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर एक्ट्रेस अब टीवी इंडस्ट्री में एक सितारा बन चुकी हैं।
(Courtesy-Twitter)
शादी और तलाक
Rashami ने साल 2011 में 12 फरवरी को टीवी एक्टर Nandish Sandhu के साथ शादी की थी। आपको बता दें Nandish और Rashami Desai ने टीवी शो Uttran में काम किया था, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे कप डेट किया। इन दोनों की शादी कुछ ज्यादा साल तक नहीं चली और 2015 में कपल ने तलाक के लिए अर्जी लगाई। मार्च 2016 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।
(Courtesy-Twitter)
उसके बाद 2019 में एक्ट्रेस की मुलाकात डायमंड बिजेनस मैन Arhaan Khan से Bigg Boss 13 के घर में हुई थी। 2020 में Rashami और Arhaan अलग हो गए।
(Courtesy-Twitter)
आपको बता दें एक्ट्रेस ने कई हिट टीवी सीरियल और रियलिटी शो में काम किया है। इनमें Meet Mila De Rabba, Comedy Circus Ka Maha Muqabala, Jhalak Dikhhla Jaa 5, Dil Se Dil Tak, Bigg Boss 13 & 15, Naagin 4 और Nagin 6 के नाम शामिल हैं। इनके अलावा कई फिल्में और टीवी सीरीज भी Rashami कर चुकी हैं।
(Courtesy-Twitter)
Rashami Desai Birthday
38वें बर्थडे पर BTVNEWZ की ओर से Rashmai Desai को हम जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
आपको Rashami Desai के Birthday पर उनके स्ट्रगल और सक्सेस की कहानी कैसी लगी? कमेंट में जरूर बताएं और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहें BTVNEWZ के साथ।