The Night Manager एक स्पाई थ्रिलर सीरीज, जिसकी कहानी है काफी दमदार। आइये जानते हैं क्या है सीरीज की स्टोरी।
The Night Manager वेब सीरीज सबसे पहले 2016 में BBC 1 पर टेलिकास्ट किया गया था। इस सीरीज को 22 अलग अलग अवॉर्डस भी मिल चुके हैं। John le Carré के Novel और British सीरीज से ली गई स्पाई थ्रिलर की हिंदी रीमेक The Night Manager ने सबको रोमांचित कर दिया है। रोमांच, ग्लैमरस लोकेशंस, जासूसी से भरी इस सीरीज में लव ट्रायंगल भी देखने को मिला है।
(Courtesy-Instagram)
क्या है कहानी
The Night Manager शान सेनगुप्ता (Aditya Roy Kapur) की कहानी है, जो Dhaka के एक होटल में Night Manager है। मुसीबत में फंसे एक होटल के मेहमान की मदद करने की कोशिश उसे ऐसे कश्मकश में फंसा देती है, जहां वह एक 14 साल की बच्ची को बचाने के लिए एक्स्ट्रा स्टेप उठा लेता है। वह मदद के लिए एक Indian Intelligence Operative (Tillotama Shome) से संपर्क करता है लेकिन प्रयास एक ट्रेजडी में समाप्त होता है। वह हथियार सप्लायर शैली रूंगटा (Anil Kapoor) को पकड़ने का जिम्मा भी उठाता है लेकिन उससे पहले वह उस बच्ची की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाता है, जिसे मरवाने के पीछे शैली का हाथ होता है।
(Courtesy-Instagram)
सालों बाद एक बार फिर जब शान Shimla के होटल में Night Manager की नौकरी कर रहा होता है तब उसका सामना खतरनाक हथियार डीलर शैली से होता है। फिर उसके पुराने जख्म हरे हो जाते हैं और यहां से शुरू होता है शैली को सलाखों के पीछे पहुंचाने का एक मिशन। इस मिशन को कौन लीड करता है, मिशन का मकसद क्या है और क्या मिशन कामयाब होता है, यह सब जानने के लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी।
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें – January OTT Release: Mirzapur 3 से लेकर The Family Man 3 तक, 2023 में रिलीज होंगी ये सीरीज)
अच्छी स्क्रीनप्ले
The Night Manager का स्क्रीन प्ले टाइट है यानी सीन्स को खिंचने की कोशिश नहीं की गई है और घटनाएं जल्दी-जल्दी होती हैं, जो आपको कहानी से इन्गेज रखने में कामयाब रहती है। यह एक अच्छे स्क्रीनप्ले का ही कमाल है कि विलेन से बिना वायलेंस कराए उसकी इमेज एक क्रूर इंसान की दिखाई जाती है। Anil Kapoor ने पूरे सीरीज में किसी को एक थप्पड़ भी नहीं मारा लेकिन उनके किरदार को जिस प्रकार से शब्द और डायलॉग के माध्यम से बिल्ड किया गया है वह बेहतरीन है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
National Award winner Sandeep Modi के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में Sobhita Dhulipala का किरदार चारों ओर रहस्य की भावना पैदा करता है। Aditya इस सीरीज के दिल और आत्मा हैं। Anil Kapoor की एक्टिंग भी जबरदस्त है। Saswata Chatterjee ने इसमें एक गे का किरदार निभाया है।
(Courtesy-Instagram)
सीरीज में Aditya Roy Kapur, Anil Kapoor, Sobhita Dhulipala, Tillotama Shome, Saswata Chatterje के साथ और भी कई कलाकार मुख्य रूप से मौजूद हैं। Sandeep Modi, Priyanka Ghosh और Rukh Nabeel ने इसे डायरेक्ट किया है। Disney+ Hotstar पर रिलीज हुई यह सीरीज सबको बेहद पसंद आ रही है।
यहां देखें ट्रेलर –
(Courtesy-Youtube)
आपको The Night Manager की कहानी कैसी लगी? कमेंट कर हमें जरूर बतायें और ऐसी ही खबरों के लिए बने रहें BTVNEWZ के साथ।