Suresh Oberoi on Salman Khan: Suresh Oberoi ने पहली बार Vivek Oberoi और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड Aishwarya Rai Bachchan के रिश्ते पर बात की है।
Suresh Oberoi on Salman Khan: हिंदी सिनेमा दिग्गज कलाकार Suresh Oberoi अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे Vivek Oberoi, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड Aishwarya Rai Bachchan और Salman Khan को लेकर पहली बात की है। ये तो सभी को पता है कि Salman Khan से ब्रेकअप के बाद Aish ने Vivek को डेट किया था, जिस पर काफी बवाल हुआ था। इसी बवाल पर अब उनके पिता ने चुप्पी तोड़ी है।
(Courtesy-Instagram)
Vivek-Aish-Salman का ट्रायंगल
एक समय था जब Vivek Oberoi और Aishwarya Rai का रिश्ता काफी सुर्खियों में था। इन दोनों ने साल 2004 में आई फिल्म ‘Kyon Ho Gaya Na’ में साथ काम किया था। इस शूटिंग के दौरान ही होनों क्लोज आए, लेकिन Aish ने Vivek संग कभी अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया था। हालांकि Vivek ने अपने करियर की स्टार्टिंग में ही अपने रिलेशन पर बात की थी और एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी को भी जन्म दिया था।।
(Courtesy-Twitter)
ये वही कॉन्ट्रोवर्सी है, जब उन्होंने Salman Khan पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि Salman उन्हें रात में कई बार कॉल करते थे और उन्हें Aishwarya से दूर रहने की धमकी देते थे। हालांकि जब उनका Aish संग ब्रेकअप हो गया था तो उन्होंनें एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान स्टेज पर कान पकड़ कर सबके आगे माफी मांगी थी। लेकिन क्या आपको ये पता है कि Vivek के पिता Suresh को Aishwarya संग उनके रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो उन्होंने अपने बेटे को खूब समझाया भी था।
(Courtesy-Instagram)
Abhishek Bachchan की नई फिल्म Ghoomer को Aishwarya ने किया सपोर्ट, यहां देखें वीडियो
Suresh Oberoi on Salman Khan
‘Animal’ एक्टर Suresh Oberoi ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस पूरे मुद्दे पर पहली बार बात की है। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि Sallu भाई के साथ उनकी इक्वेशन कैसी है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस रिश्ते के बारे में पता नहीं था। एक्टर ने कहा, ”ज्यादातर चीजों के बारे में तो मुझे पता ही नहीं था। Vivek ने कभी मुझे बताया ही नहीं था। मुझे Ram Gopal Varma (डायरेक्टर) से इस बारे में पता चला था। हालांकि उनसे पहले मुझे किसी और ने भी बताया था। मैंने पहले चीजें समझीं और फिर उसे (Vivek) समझाया था कि मत करो।”
(Courtesy-Instagram)
कैसा है Salman संग रिश्ता?
Suresh ने Salman Khan संग अपने रिश्ते और इक्वेशन पर भी बात की। उन्होंने कहा, ”मैं उस वक्त भी और आज भी अपने बेटे के केस में रिलीफ (बचा हुआ) हूं। आज भी हम सब एक-दूसरे से अच्छे से मिलते हैं। जब भी Salman मुझसे मिलते हैं, तो वह अपनी सिगरेट छुपा लेते हैं और बहुत ही सम्मान से मुझसे बात करते हैं। मैं हमेशा Vivek को कहता हूं कि Saleem Khan (Salman Khan के पिता) के पैर छुआ करो, क्योंकि मैं भी उनकी इज्जत करता हूं। चीजें होती रहती हैं, लेकिन उनसे मेरा रिश्ता अच्छा है।”
(Courtesy-YouTube)
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म Animal में Suresh ने Ranbir Kapoor के दादा का रोल किया था। इससे पहले वह Shahid Kapoor की फिल्म Kabir Singh में उनके पिता का रोल निभा चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों को Sandeep Vanga Reddy को डायरेक्ट किया है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Suresh Oberoi के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट कर जरूर बताएं। बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।