Karishma Tanna Birthday: एक्ट्रेस Karishma Tanna ने रविवार 17 दिसंबर को अपने जन्मदिन की पार्टी होस्ट की, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।
Karishma Tanna Birthday: Scoop एक्ट्रेस Karishma Tanna 21 दिसंबर को 39 साल की होने वाली हैं। Karishma आज कल अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए बॉलीवुड में काफी चर्चित रहती हैं। एक्ट्रेस ने आज बॉलीवुड में अपनी एक जगह बना ली है। हालांकि एक्ट्रेस के बर्थडे में अभी टाइम है पर हाल ही में Karishma ने मुंबई के मशहूर हॉट स्पॉट बांद्रा में एक बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां में प्री-बर्थडे पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार भी अपनी अमेजिंग आउटफिट्स के साथ चार-चांद लगाते नजर आये। आइये आपको भी दिखाते हैं एक्ट्रेस की स्टार-स्टडेड बर्थडे बैश की कुछ तस्वीरें।
(Courtesy-Instagram)
Karishma Tanna Birthday Bash
पॉपुलर टेलीविजन अभिनेत्री Karishma Tanna 21 दिसंबर को 39 साल की हो जाएंगी। अभिनेत्री ने मुंबई में अपने पति Varun Bangera और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेट किया। ये रही पार्टी की कुछ तस्वीरें।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Karishma Tanna
बर्थडे गर्ल Karishma Tanna की बात करें तो लंबे काले और सफेद प्रिंटेड Balenciaga गाउन में अभिनेत्री बहुत प्यारी लग रही थीं। यहां तक कि उन्हें अपने पति के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए भी देखा गया था। Varun और Karishma ने तस्वीरें खिंचवाईं, जिनमें वो बहुत शानदार लग रहे थे। Karishma पोज देते समय मुस्कुरा रही थीं और हर फ्रेम में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
(Courtesy-Instagram)
Jasmin Bhasin
Karishma का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचीं टीवी एक्ट्रेस Jasmin Bhasin ब्राइट रेड ड्रेस में बिल्कुल डॉल जैसी लग रही थीं। डीवा ने अपने लुक को काले रंग के पर्स के साथ पेयर किया और अपने बालों को खुला रखा हुआ था।
(Courtesy-Instagram)
Jackie Shroff


Shibani Dandekar


Kritika Kamra


Sunny Leone


Khushi Kapoor


Orry


Orry ने जमकर की Janhvi और Nysa के साथ मस्ती, काफी समय बाद दिखीं Ajay Devgn की लाडली
Sonal Chauhan



