Summer Makeup Looks: गर्मी में मकेअप करने ये जल्दी उतरने लगता है। ऐसे में आप 3 ट्रेंडी समर मेकअप लुक्स ट्राई कर सकते हैं।
Summer Makeup Looks: मेकअप करना हर लड़की को पसंद है। फिर चाहे सर्दी हो या गर्मी। गर्मी में मेकअप करने से वो बह जाता है और जल्दी खराब हो जाता है। ऐसे में स्किन पर दाग धब्बे होने लगते हैं और चेहरा खराब होने लगता है। ऐसे में हम आपके लिए 3 ट्रेंडी समर मेकअप लुक्स लाए हैं, जिसे ट्राई करके आप अपने लुक और मेकअप को बेहतर बना सकते हैं।
(Courtesy-Pexels)
Summer Makeup Looks
अब हम आपको 3 Summer Makeup Looks बताएंगे, जिसे ट्राई करके आप गर्मी से बच सकते हैं।
ब्रंच मेकअप लुक (Brunch Makeup Look 2024)
ब्रंच मेकअप लुक के लिए आप अपने चेहरे पर लाइट जेल मॉइश्चराइजर का यूज करें और अच्छे से फेस से मसाज करें। इसके बाद प्राइमर लगाएं। उसके बाद सीसी क्रीम लगाएं। डार्क सर्कल को छिपाने के लिए लिक्विड कंसीलर का यूज करें और अच्छे से ब्लेंड करें। मेकअप कंप्लीट करने के लिए पिंक ब्लश लगाएं। इसके बाद आपका चेहरा गुलाबी और चमकदार लगेगा।
(Courtesy-Pexels)
मिनिमल मेकअप लुक (Minimal Makeup Look)
गर्मी में मिनिमल मेकअप सबसे बेस्ट है। इस मौसम में ये मेकअप काफी ट्रेंड में रहता है। इसे लगाने से भी चेहरे पर नेचुरल ग्लो रहता है और स्किन पर मेकअप पता भी नहीं चलता है। समर सीजन में हैवी मेकअप किसी को भी अनकंफर्टेबल कर सकता है। ऐसे में आप गर्मी से बचने के लिए मिनिमल मेकअप का इस्तेमाल करें। इसे लगाने के लिए आप टिंटेड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ये स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करता है।
अपने डार्क सर्कल छिपाने के लिए हैवी कंसीलर की जगह कलर करेक्टिंग कंसीलर का यूज करें। इसके बाद गालों पर पिंक या पीच कलर का बल्श लगाएं। इसके अलावा लिपस्टिक की बजाय टिंटेड लिप बाम लगाए। ये आपको नेचुरल और फ्रेश लुक देगा। फाइनल टच देने के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा लगाएं और आईलैश के डिफाइन करें।
ग्लैम इविंग लुक (Glam Evening Look)
अगर पार्टी अटेंड करनी हो तो हैवी मेकअप लगाया जाता है। गर्मी के मौसम में मेकअप जल्दी उतर जाता है ऐसे में आप ग्लैमरस इविंग लुक ट्राई कर सकते हैं, जो आपको लाइट और स्टाइलिश लुक देगा। सबसे पहले आप शीयर फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद चीकबोन्स को कॉन्टूर स्टिक से हाइलाइट करें। अब जॉलाइन के उपर की तरफ इसे ब्लेंड करें।
(Courtesy-Pexels)
नेक्स्ट स्टेप के लिए स्मोकी आईज को चूज करें। इसके लिए आई लाइनर और मस्कारा से मेकअप को फिनिश करें। अपने फेस के फीचर्स को हाइलाइटर करने के लिए ब्रो बोन, चीक बोन्स और क्यूपीड बो पर हाइलाइटर का टच दें। फिर आई ब्रो को हाइलाइट करें। इसके बाद लाइट ब्लश लगाकर रेड लिपस्टिक से अपने मेकअप को फिनश करें।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
अच्छे से त्वचा की देखभाल करें
मेकअप करने से पहले स्किन को अच्छी से हाइड्रेट करें। त्वचा की देखभाल अच्छे से करनी चाहिए। सुबह उठते ही फेस को क्लीन करें। इसके बाद स्किन को हाइड्रेट करने के लिए मॉइश्चराइजर करें। फिर फेस क्रीम लगाएं। इससे आपका फेस ग्लो करेगा।
तीनों Summer Makeup Looks आपको कैसे लगें? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज के साथ।