Shehnaaz Gill Bold Dress: हाल ही में Shehnaaz एक पार्टी में बेहद एक्सपोजिंग ड्रेस पहने नजर आईं, जिसे वह बार-बार एडजस्ट कर रही थीं।
Shehnaaz Gill Bold Dress: Bigg Boss 13 फेम Shehnaaz Gill इन दिनों अपनी नई बॉलीवुड फिल्म Thank You For Coming को लेकर चर्चा में हैं। ये उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह बॉलीवुड के सुपरस्टार Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया था।
(Courtesy-Instagram)
अब Shehnaaz Gill बॉलीवुड एक्ट्रेस Bhumi Pednekar की फिल्म Thank You For Coming में नजर आने वाली है। ये फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में Shehnaaz और Bhumi के अलावा Dolly Singh, Kusha Kapila और Shibani Bedi अहम रोल में है।
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/shehnaaz-gill-movie-with-diljit-dosanjh-poster-out/)
Shehnaaz Gill Bold Dress
बीती रात मुंबई में एक लेट नाइट पार्टी हुई थी, जिसमें वह ब्लैक रंग की बेहद बोल्ड ड्रेस में नजर आईं। इस अवतार में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। छोटी और टाइट ड्रेस के साथ वह हाथ में शैंपेन की बोतल लिए खूब डांस कर रही थीं। ये देखकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था। पंजाब की भोली भाली एक्ट्रेस का ये अवतार देख लोग हैरान हो गए। हालांकि उनकी ये ड्रेस काफी रिवीलिंग थी, जिसके बाद वह इसे बार-बार एडजस्ट करती नजर आईं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
ऐसी थी ड्रेस
एक्ट्रेस अपनी फिल्म की स्टार कास्ट के साथ पार्टी की थी। Shehnaaz Gill ने ब्लैक कलर की Bold Dress थी, जो लेदर से बनी थी। एक्ट्रेस की ये ड्रेस इतनी एक्सपोजिंग थी कि सब कुछ कैमरे के आगे नजर आ रहा था। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कोई जूलरी नहीं पहनी थी। इसके साथ उन्होंने बोल्ड आइज और न्यूड लिप्स रखे थे। वहीं बालों को उन्होंने कर्ल किया हुआ था। ड्रेस के साथ उन्होंने बूट भी पहने थे।
(Courtesy-Twitter/Filmfare)
बार-बार खिसक रही थी ड्रेस
सामने आई वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह अपनी ड्रेस में काफी अनकंफर्टेबल थीं। वह बार-बार अपनी ड्रेस को खिसकाती और एडजस्ट करती नजर आईं। उनके एक्सप्रेशन देखकर लग रहा था कि वह अपनी इस बोल्ड ड्रेस में अनकंफर्टेबल हैं।
Shehnaaz Gill Bold Dress का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग तो उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें शॉर्ट और रिवीलिंग ड्रेस को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
वैसे आपका Shehnaaz Gill की इस Bold Dress पर क्या कहना है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।