Sana Makbul: इस साल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर Sana Makbul बनी हैं। शो जीतने के बाद उन्होंने पहला इंटरव्यू दिया है और अपनी जीत पर बात की है।
Sana Makbul: फेमस रियलिटी शो Bigg Boss OTT 3 को बीती रात विनर मिल गया है। इस साल Sana Makbul ने ट्रॉफी उठाई और 25 लाख की राशी भी इनाम के तौर पर जीती। शो जीतने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए और ट्रॉफी भी दिखाई। इसके साथ ही उनकी खुशी भी साफ दिख रही थी।
(Courtesy-Twitter)
Bigg Boss OTT 3 Winner
Bigg Boss OTT 3 की विनर बनने के बाद Sana Makbul ने पहला इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी और जीतने पर बात की। उन्होंने कहा, ”पहले दो हफ्ते तो सब ठीक लगता है, लेकिन जैसे जैसे गम आगे बढ़ता है, वैसे वैसे चीजें भी बदलती चली जाती हैं। जो लोग साथ बैठते थे वे आपके बारे में भला-बुरा बोलने लगते हैं। जो साथ नहीं बैठते थे वे आपकी पीठ पीछे और भी ज्यादा बातें करने लगते थे।”
(Courtesy-Twitter)
आगे उन्होने कहा, ”एक समय ऐसा भी था जब मैं बिल्कुल अकेली रह गई थी। घर में अलग-अलग ग्रुप बनने लगे थे। फिर एक पल ऐसा आया जब मेरे दोस्त भी दूर होने लगे थे। मुझे ऐसा लगता था कि मेरे दोस्त जो मुझे समझते थे, प्यार करते थे और मुझे हंसाते थे, वे अब मेरे साथ नहीं रहे। उनके साथ रहना और खाना-पीना मुझे अच्छा लगता था। मेरे लिए कुछ और मायने नहीं रखता था, क्योंकि ये चार लोग मेरे साथ थे। लेकिन जैसे ही वो लोग जाने लगे तो मुझे और बुरा लगने लगा। क्योंकि पूरा घर मेरे खिलाफ हो गया था। मुझे लगता था कि ये मेरा दृढ़ इच्छा शक्ति थी कि आपको हार नहीं माननी चाहिए। मैं काफी फॉकस्ड थी।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें-Bigg Boss OTT 3 Winner: आज रात होगा फिनाले, सामने आया विनर का नाम)
Sana Makbul ने जीत पर जताई खुशी
Sana Makbul ने जीत पर बात करते हुए कहा कि वह यहां जीतने आई थीं और उन्होंने जीत भी हासिल की। उनके शब्दों में, ”मैं यहां जीतने आई थी और मैंने जीत भी हासिल की।” इसके अलावा उन्होंने फैंस को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, ”मुझे प्यार करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यावाद। आपने मुझे जिद्दी सना से जिद्दी विजेता सना में बदल दिया।”
(Courtesy-Instagram)
खैर, हम भी BTVNEWZ की ओर से Sana Makbul को Bigg Boss OTT 3 की विनर बनने की बधाई देते हैं। एक्ट्रेस से जुड़ी हर अपड़ेट पाने के लिए बने रहें हमारे पेज के साथ।