Samantha Ruth Prabhu Disease: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस Samantha एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Samantha Ruth Prabhu Disease: साउथ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu कई समय से एक बीमारी से ग्रस्त हैं। लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं। साथ ही लोग ये भी जानना चाहते हैं कि इसके सिम्टम्स क्या हैं और इसका इलाज क्या है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।
(Courtesy-Instagram)
Samantha Ruth Prabhu Disease
Samantha Ruth Prabhu की Disease की बात करें तो इसका नाम मायोसाइटिस (Myositis) है। ये एक गंभीर बीमारी है। इस तरह की बीमारी को ओटोइम्यून कहा जाता है। इसका अर्थ ये है कि इस तरह की बीमारियां हमारे इम्यून सिस्टम को कमजोर करती हैं। Samantha भी ऐसी ही ओटोइम्यून डिजीज से जूझ रही हैं। वह काफी लंबे समय से इससे परेशान हैं और अब वह काम से फ्री हो कर अमरिका गई हैं, इस बिमारी का इलाज कराने।
(Courtesy-Instagram)
Samantha Ruth Prabhu की डाइट
एक्ट्रेस इस बीमारी में भी अपनी फिटनेस और डाइट का पूरा ख्याल रख रही हैं। वह लगातार अपनी बीमारी को लेकर वोकल हैं और लोगों को इसके लिए जागरूक कर रही हैं, क्योंकि कई लोगों को पता ही नहीं होता कि वे इस बीमारी से पीड़ित हैं। एक्ट्रेस ने एक बार एक वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि वह ऑटोइम्यून कंडीशन से निपटने के लिए काफी सख्त डाइट ले रही हैं। इसके अलावा भी वह कई बार बता चुकी हैं कि वह ब्रेकफास्ट में फल और अंडे ही खाती हैं और नियमित रूप से एक्सरसाइज भी करती हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/samantha-ruth-prabhu-look-in-citadel-london-premier/)
क्या है मायोसाइटिस?
अब बात करतें हैं कि ये बीमारी है क्या। इसका अर्थ क्या है और ये कैसी होती है। दरअसल, मायोसाइटिस (Myositis) एक ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान को हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं। इसमें शरीर की मांसपेशियां कमजोर पड़ जाती हैं। ज्यादातर ऐसा तब होता है जब हमारा इम्यून सिस्टम वीक हो जाता है और ये बॉडी की हेल्दी सेल्स को नुकसान पहुंचाती है।
(Courtesy-Pexels)
क्या है मायोसाइटिस का इलाज?
ये एक ओटोइम्यून बीमारी है इसलिए इसका कोई इलाज नहीं है। हालांकि मेडिसिन से इसके सिम्टम्स को कंट्रोल में किया जा सकता है, जिससे शख्स को ज्यादा परेशानी ना हो। इसके इलाज में स्टेरॉयड और इम्यूनोसप्रेसेंट दवाओं का यूज किया जाता है। ये हमारे Defence System को मजबूत बनाए रखता है और इससे सेल्स डेड होने से भी बच जाते हैं।
(Courtesy-Pexels)
मायोसाइटिस के सिम्टम्स
अब सवाल आता है कि इस बीमारी की पहचान कैसे करें। कैसे पहचाने जाएं कि इसके लक्षण क्या है। तो सबसे पहले मायोसाइटिस में आपको मांसपेशियों में दर्द होगा। ये सबसे शुरुआती लक्षण है। अगर आपको भी ये दर्द फील हो रहा है और धीरे-धीरे ये बढ़ रहा है या गंभीर हो रहा है तो ये मायोसाइटिस के सिम्टम्स हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपकी मांसपेशियां कमजोर पड़ जाती हैं, जिसके कारण आप बार-बार गिरने लग जाते हैं या फिसलने लग जाते हैं।
(नोट- बताई गई जानकारी सिर्फ आपकी मदद और जानकारी के लिए है। अगर आपको वही सिम्टम्स फील हो रहे हैं, जो हमने आपको बताए हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। खुद से इलाज या किसी तरह की दवाई खाने की गलती ना करें।)
(Courtesy-India Today News)
Samantha Ruth Prabhu Medical Condition के बारे में तो हर कोई जानना चाहता है। उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको कुछ मदद मिलेगी। अगर आपको भी ये लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आपको Samantha Ruth Prabhu Disease पर ये आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और जानकारियों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।