भारतीय क्रिकेटर Rishabh Pant कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार स्टेडियम में नजर आए। वह IPL (2023) मैच को एंजॉय करते दिखे।
इंडियन क्रिकेटर्स हमेशा से लाइमलाइट में रहे हैं। फिर चाहे उनकी लव लाइफ को लेकर या प्रोफेशनल लाइफ को लेकर। ऐसे ही यंग क्रिकेटर Rishabh Pant हैं, जो आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। कुछ समय पहले उनका कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद से वह बेड रेस्ट पर थे। हालांकि लंबे समय बाद वह पब्लिक में नजर आए। इस दौरान उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
IPL 2023 शुरू हो चुका है। बीती रात Delhi Capitals और Gujarat Titans का मैच हुआ, जिसमें Gujarat ने धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच को देखने और अपनी टीम Delhi को सपोर्ट करने Rishabh Pant दिल्ली के Arun Jaitley Stadium पहुंचे। ये पहली बार था जब वह अपने कार एक्सिडेंट के बाद स्टेडियम पहुंचे और पब्लिक में नजर आए।
Rishabh Pant Health
न्यूज एजेंसी ANI ने क्रिकेटर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्टेडियम जाने के लिए अपनी कार से उतरते हुए दिख रहे हैं। क्रिकेटर पहले से अब फिट लग रहे हैं, लेकिन चलने में उन्हें अभी भी दिक्कत है। उन्हें चलने के लिए सहारा लेना पड़ रहा है। अभी उन्हें मैच खेलने के लिए काफी समय लगेगा। हालांकि वह अब पहले से फिट हैं, जो फैंस के लिए राहत की बात है।
#WATCH | Cricketer Rishabh Pant arrives at Arun Jaitley Stadium in Delhi as his team Delhi Capitals faces Gujarat Titans here. pic.twitter.com/Gx7l2oYrfi
— ANI (@ANI) April 4, 2023
(Courtesy-Twitter)
इसके अलावा उनका स्टेडियम से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्टैंड में दिख रहे हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कैमरे का अभिवादन भी किया। सफेद टी-शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और काले चश्मों में वह काफी कूल लग रहे थे।
(Courtesy-Twitter)
Comeback soon, Rishabh Pant. World Cricket is waiting for you ❤️pic.twitter.com/AFPqQ52CyA
— Sexy Cricket Shots (@sexycricketshot) April 4, 2023
(Courtesy-Twitter)
(ये भी पढ़ें-Rishabh Pant से अस्पताल मिलने पहुंचे Anil-Anupam, कहा- ‘वह फाइटर हैं’ ► BTVNEWZ)
Rishabh Pant को देखकर फैंस खुश
Rishabh Pant को स्टेडियम में देख फैंस काफी खुश हैं। लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं और उन्हें पहले से फिट देख कर खुशी से झूम रहे हैं। ट्विटर पर लोगों ने उनके लिए दुआ मांगी है।
(Courtesy-Twitter)
(Courtesy-Twitter)
At Arun Jaitley Stadium #DCvGT #RishabhPant #TATAIPL2023 pic.twitter.com/RcAyujnaEt
— N (@RUSH4RD) April 4, 2023
(Courtesy-Twitter)
आपको बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को Rishabh Pant की कार का एक्सीडेंट नारसन बॉर्डर के पास हो गया था। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें कई तरह की सर्जरी करानी पड़ी थी। उनके पैर में फ्रैक्चर भी हुआ था, जिसे सही होने में अभी समय लगेगा। वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती रहे थे, जहां से वह अपनी रिकवरी की तस्वीरें शेयर करते रहे थे।
(Courtesy-Twitter)
हम भी Rishabh Pant के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। वैसे आपको अपने पसंदीदा क्रिकेटर को स्टेडियम में वापस देखना कैसा लगा? कमेंट कर हमें जरूर बताएं। ऐसी ही खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।