Rashmika Mandanna Photos: Rashmika की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह Ranbir Kapoor को किस करती नजर आ रही हैं।
Rashmika Mandanna Photos: साउथ की फेमस एक्ट्रेस और ‘Nation Crush’ Rashmika Mandanna किसी ना किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वह अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इन दिनों वह अपनी बॉलीवुड फिल्म Animal को लेकर न्यूज में हैं, जिसमें वह Ranbir Kapoor के अपोजिट नजर आ रही हैं।
(Courtesy-Instagram)
Rashmika Mandanna की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम साउथ के सुपरस्टार Vijay Deverakonda के साथ जोड़ा जाता है। दोनों को साथ में वेकेशन करते हुए भी देखा गया है, जिसे वह लोगों से छिपाते हैं। हालांकि उनके फैंस उनकी वेकेशन हर बार पकड़ लेते हैं। दोनों ने आज तक अपने रिलेशनशिप पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।
Together in Turkey🤌🏼🥹♥️
VIROSH goals🫶🏼@iamRashmika #RashmikaMandanna #VijayDeverakonda #Rashmika #Vijay pic.twitter.com/RkSHmouV1s— RoshSam💌 (@RoshSamLover) October 7, 2023
(Courtesy-Twitter)
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/animal-movie-teaser-update-fans-impress/)
Rashmika Mandanna Photos
Rashmika Mandanna Photos हाल ही में वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह Ranbir Kapoor को किस करती नजर आ रही हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। ये तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म Animal से है, जिसका नया पोस्टर एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया है। इस पोस्टर में हम देख सकते हैं दोनों कॉकपिट में बैठे नजर आ रहे हैं। उनके लिपलॉक की इस तस्वीर के साथ बताया गया है कि कल यानी 11 अक्टूबर 2023 को फिल्म का नया गाना ‘Hua Main’ रिलीज होगा।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Sandeep Reddy Vanga की Animal 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। इसे हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयामल में रिलीज किया जाएगा।
(Courtesy-Instagram)
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले Ranbir Kapoor के जन्मदिन पर Animal का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें फिल्म के विलेन Bobby Deol का दमदार लुक नजर आया था। सबको Bobby Deol का ये अवतार खूब पसंद आया था।
(Courtesy-YouTube)
यूं तो Rashmika Mandanna Photos सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वैसे, आपको एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटो कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। फिल्म से जुड़ी हर अपड़ेट पाने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।