Rakul Jackky Wedding: बीते दिन एक्ट्रेस Rakul Preet की Jackky Bhagnani के साथ शादी हो चुकी है। आइए आपको वायरल तस्वीरें दिखाते हैं।
Rakul Jackky Wedding: कल यानी 21 फरवरी के दिन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Rakul Preet और अभिनेता Jackky Bhagnani की शादी हो चुकी है। फैंस काफी समय से इन दोनों की मैरिज का इंतजार कर रहे थे क्योंकि वे इस कपल को शादी के जोड़े में देखना चाहते थे।
(Courtesy-Instagram)
बीते दिन बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस Rakul Preet Singjh ने खास तरीके से शादी कर Jackky Bhagnani को अपना बना लिया है। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं।
(Courtesy-Instagram)
हिंदी, तमिल और तेलूगु फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस Rakul Preet Singh और एक्टर Jackky Bhagnani की मैरिज बड़ी ही शानदार तरीके से हो गयी है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है।
(Courtesy-Twitter)
Divya Agarwal ने रचाई Apurva Padgaonkar संग शादी, हमेशा के लिए हो गए एक
Rakul Jackky Wedding
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर Rakul ने 4 फोटो शेयर की हैं और कैप्शन दिया है “माइन नाव एंड फॉरएवर, 21-2-2024।” शेयर की गयी पहली फोटो में दोनों कपल एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले और एक दूसरे को निहारते हुए हंसते नजर आ रहे हैं। Rakul Preet ने मैरिज के दौरान पिंक कलर का हैवी लहंगा पहना हुआ है और महंगी ज्वैलरी भी पहनी हुई है। Jackky ने वाइट कलर का ऑउटफिट पहना हुआ है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
दूसरी तस्वीर में कपल यज्ञकुंड के सामने बैठा और एक दूसरे को देखकर हंसते हुए नजर आ रहा है, जिसमें दोनों काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
एक अन्य फोटो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें शादी के मंडप में ही Rakul की गोद में Jackky ने सिर रखा हुआ है और एक्ट्रेस हंस रही हैं। साथ ही अगली तस्वीर में कपल ने एक-दूजे का हाथ थामे उपर की ओर उठाया हुआ है और साथ में स्माइल का रहा है।
(Courtesy-Instagram)
शादी में ये चीजें खास
Rakul-Jackky मैरिज की और भी कई सारी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सभी फैंस एक्ट्रेस और उनके पति को मैरिज के लिए विश कर रहे हैं। आपको बता दें यह शादी इको फ्रेंडली हुई, जिसका निमंत्रण डिजिटली भेजा गया था। साथ ही साथ मेहमानों को शुगर फ्री और ग्लूटन फ्री खाना दिया गया था।
(Courtesy-Instagram)
आपको Rakul Jackky Wedding की ये वायरल तस्वीरें कैसी लगीं? कमेंट में बताएं और इसी तरह की अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।